छात्र परिषद चुनाव के लिए 334 स्टूडेंट्स ने पेश की उम्मीदवारी

190 क्लास रीप्रजेंटेटिव का छात्र परिषद के लिए होना है निर्वाचन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबद्ध एकलौते डिग्री कालेज यूइंग क्रिश्चियन में छात्र परिषद के गठन को लेकर छात्रों में पूरा उत्साह है। क्लास रीप्रजेंटेटिव के प्रथम चरण के चुनाव में वैध प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी गई है। कुल 334 स्टूडेंट्स ने छात्र परिषद में क्लास रीप्रजेंटेटिव के पदों के लिए नामांकन किया। इनमें से 87 निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

250 छात्र व 84 छात्राएं मैदान में

ईसीसी में हो रहे छात्र परिषद चुनाव 2019 के लिए आवेदन करने वाले 334 में से 250 मेल और 84 फीमेल कंडिडेट्स है।

इनमें से कुल 190 क्लास रीप्रजेंटेटिव का निर्वाचन किया जाना है।

इसमें 93 विज्ञान वर्ग, 80 कला वर्ग, राष्ट्रीय सेवा योजना व अन्य शिक्षणत्तर गतिविधियों से

14 और कॉमर्स से 3 प्रतिनिधियों का चुनाव होना है।

87 प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाने के कारण 103 कक्षा प्रतिनिधियों के लिए अब 235 प्रत्याशी मैदान में हैं

इनमें से 51 महिला प्रत्याशी हैं। कुल 5 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था।

7 प्रत्याशियों कौशल यादव, अंकित कुमार, प्रिया सिंह, जॉब प्रसाद, इन्नामा फातिमा, सत्यम पटेल और राहुल तिवारी के नामांकन को अवैध घोषित कर दिया गया

इसमें से 2 प्रत्याशियों के पिछली कक्षा के अंक 50 प्रतिशत से कम थे

4 प्रत्याशियों की आयु 22 वर्ष से अधिक थी और एक प्रत्याशी की आयु 17 वर्ष से कम थी।

2 छात्राओं के नामांकन पत्र अवैध पाए गए। 31 महिला प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई हैं।

51 महिला प्रत्याशी मैदान में है। डिग्री कालेज में चुनाव कार्यक्रम के साथ-साथ कक्षाएं भी नियमित रूप से चल रही हैं।

बगैर फोटो आईकार्ड के साथ रखना होगा आधार कार्ड

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ उमेश प्रताप सिंह द्वारा जारी की गई नोटिस में कहा गया है कि बगैर परिचय पत्र के कोई भी छात्र कॉलेज परिसर में मतदान के दिन प्रवेश नहीं कर पाएगा। जिन छात्रों के परिचय पत्र पर उनकी फोटो नहीं लगी है उन्हें साथ में आधार कार्ड या फोटो परिचय पत्र ले आना आवश्यक होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ उमेश प्रताप सिंह के साथ एसोसिएट्स निर्वाचन अधिकारी डॉ जस्टिन मसीह, डॉ प्रचेतस शास्त्री, डॉ प्रेम प्रकाश सिंह और रामजी पाण्डेय चुनाव के कार्य में लगे हुए हैं।

Posted By: Inextlive