Allahabad: बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के बारे में हर कोई सुनना और जानना चाहता है. ऐसे में उनके भाई अजिताभ हर बार बिग बी के बारे में पूछे गए सवालों पर जवाब देने से बचते नजर आए. सैटरडे को सिटी में कांग्रेस समर्थित मेयर प्रत्याशी श्री वधावन के समर्थन में पहुंचे अजिताभ से कांफ्रेंस के दौरान जब बिग बी और कांग्रेस के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो उनका एक ही जवाब रहा नो कमेंट्स.

 

बिग बी की थी उम्मीद

निकाय चुनाव में पार्टी के समर्थन में राजबब्बर के सिटी में आने के बाद स्टार वार की उम्मीदें जताई जा रही थीं। अमिताभ बच्चन का नाम कांग्रेस के प्रचार के लिए तेजी से सामने आ रहा था। सिटी के लोगों को अमिताभ का इंतजार भी था। वह कांग्रेस और अमिताभ के अलगाव के रिश्तों की दास्तां जानना चाहते थे। ऐसे में सैटरडे को उनके भाई अजिताभ के आने पर सारी उम्मीद धूमिल हो गईं।

इलाहाबाद की गलियों में बीता है बचपन

कांग्रेस समर्थित मेयर प्रत्याशी श्री वधावन के समर्थन में वोट देने की अपील करने के लिए अजिताभ होटल यात्रिक पहुंचे। अजिताभ बच्चन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मेरा इलाहाबाद से काफी गहरा नाता है। मैं यहीं कमला नेहरू हॉस्पिटल में जन्मा हूं। बचपन इलाहाबाद की गलियों में बीता है। इस दौरान अमिताभ बच्चन और नेहरू-गांधी परिवार के बीच बढ़ी दूरी को लेकर पूछे जाने पर वह कई बार इस सवाल के जवाब से चुप रहे। अमिताभ और गांधी परिवार के रिश्ते फिर से जोडऩे को लेकर कहीं ये उनकी पहल तो नहीं इस पर अजिताभ ने कहा कि मैं यहां पर भाभी श्री वधावन के पारिवारिक रिश्ते की वजह से आया हूं, राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दूंगा।

तो मांगा भाभी श्री वधावन के लिए वोट

कांफ्रेंंस के दौरान अजिताभ ने कहा कि इलाहाबाद शहर अब पहले जैसा नहीं रहा। बदलवा कई हुए हैं और अभी कई होने हैं। उन्होंने कहा मैं वधावन फैमिली के लिए आया हूं। शहर में जो भी कमी है उसे भाभी श्री वधावन जरूर दूर करेंगी। सिटी के लिए भाभी से अच्छा कोई मेयर नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी वधावन फैमिली को मेरी जरूरत होगी मैं वहां पर मौजूद रहूंगा। वहीं इस मौके पर एनसीपी के सांसद डीपी त्रिपाठी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि श्री वधावन सिटी के लिए योग्य मेयर हैं इस वजह से वह उनका सपोर्ट कर रहे हैं।

 

Posted By: Inextlive