इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीए प्रथम वर्ष में अब तक 2900 अभ्यर्थी ले चुके हैं दाखिला

ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गया है। प्रवेश भवन पर मंगलवार को बीए प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए सामान्य श्रेणी में 101 या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसिलिंग के बाद 200 अभ्यर्थियों को दाखिला दिया गया। इसके साथ ही बीए प्रथम वर्ष में सभी श्रेणी में मिलाकर कुल 2900 सीटों पर दाखिला हो चुका है। बीए प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो। ऋषिकांत पांडेय ने बताया कि 24 जुलाई को विकलांग, कर्मचारी व खेलकूद कोटे के तहत दाखिला किया जाएगा। इसके बाद अगर सीटें खाली रह जाती हैं तो उसे सामान्य वर्ग में समायोजित कर दिया जाएगा।

सीएमपी डिग्री कालेज की कटआफ

बीए प्रथम वर्ष : सभी वर्गो में 65 या उससे अधिक अंक और सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी बायो : सभी वर्गो में 30 या उससे अधिक अंक और एससी व एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी

बीकाम : एससी व एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी

इलाहाबाद डिग्री कालेज की कटआफ

बीकाम : ओबीसी श्रेणी में 50 या उससे अधिक अंक और एससी व एसटी अभ्यर्थियों को अंतिम मौका

बीएससी : सामान्य श्रेणी में 60 या उससे अधिक अंक, ओबीसी 54 या उससे अधिक और सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

बीए : सामान्य श्रेणी में 20 या उससे अधिक अंक, ओबीसी 20 या उससे अधिक और सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कालेज

बीए : ओबीसी श्रेणी में 50 या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी

Posted By: Inextlive