विभिन्न पाठ्यक्रमों में रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे स्टूडेंट्स

जल्द ही जारी कर दिया जाएगा प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और संघटक डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का आखिर मौका पंाच सितंबर है। यूनिवर्सिटी और संघटक डिग्री कालेजों के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए पांच सितंबर को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। अंतिम तिथि के एक दिन पहले तक कुल 244542 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 127328 ने फाइनल आवेदन फॉर्म सब्मिट कर दिया। लास्ट इयर से तुलना करें तो महज 27 दिनों तक चले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के दौरान 1.13 लाख स्टूडेंट्स ने विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन किया था।

25 मार्च से शुरू हुआ था आवेदन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सेशन 2020-21 में दाखिले के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आवेदन प्रक्रिया रोक दी गई थी। 10 मई से दोबारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई और अंतिम तिथि 30 जून तय की गई। हालांकि, आवेदन अधिक न आने के चलते अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई, 30 जुलाई, 20 अगस्त, 28 अगस्त फिर पांच सितंबर तय की गई। अब शनिवार की रात 12 बजे तक स्टूडेंट्स के पास आवेदन सब्मिट करने का मौका होगा। 12 बजे के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। न ही फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा। प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ। शैलेन्द्र राय ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने का बाद जल्द ही प्रवेश परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा। फिलहाल 26 सितम्बर से 11 शहरों के 110 केंद्रों पर परीक्षा कराए जाने की तैयारी है।

अब तक 127328 ने भरे फॉर्म

प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ। शैलेन्द्र राय ने बताया कि अब तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुल 127328 ने अंतिम तौर पर फॉर्म सबमिट किया है। इनमें आइपीएस में 2266, बीएलएलबी में 7899, एलएलबी में 14025, यूजीएटी में 67586, पीजीएटी में 18608, बीएड में 4737, एमएड में 1154, एमबीए में 1503, एलएलएम में 3583 और क्रेट में कुल 5787 ने आवेदन किए है।

ऑनलाइन आवेदन शनिवार की रात 12 बजे तक ही किया जा सकेगा। उसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। -डॉ। शैलेन्द्र राय

मेंबर, प्रवेश प्रकोष्ठ

Posted By: Inextlive