-राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या ने पीएम व सीएम को लिखा पत्र, लिखा सफाईकर्मियों की भर्ती पर लगी रोक हटायी जाय

आउट सोìसग एवं संविदा सफाई कíमयों को स्थाई नियुक्ति करने एवं सफाई कर्मचारियों की भर्ती में लगी रोक को हटाने के संबंध में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या छाया देवी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। छाया देवी ने पत्र के माध्यम से पीएम एवं सीएम को अवगत कराया कि इस समय भी सरकारी विभागों में आउटसोìसग सेना प्रदाताओं के माध्यम से सफाई कार्यो का कार्य लिया जा रहा है। पूर्व की उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा घोषित 40 हजार संविदा सफाई कर्मचारी की नियुक्ति स्थगित है, इसके बावजूद कोरोना काल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान संविदा और आउटसोìसग सफाई कर्मचारियों का रहा है।

पर्याप्त नहीं है वेतन, गुजर करना मुश्किल

उन्होंने कहा कि आज वर्तमान समय में पूरे देश में करीब पांच लाख सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है, फिर भी उत्तर प्रदेश की निगमों, नगर पालिकाओं में सेवा प्रदाताओं के माध्यम से लगे आउटसोìसग एवं अन्य संविदा सफाई कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा एवं दो वक्त की रोटी के एवज में इन्हें जो वेतन दिया जाता है एवं पारिवारिक खर्च एवं दिनचर्या प्रतिपूíत के लिये पर्याप्त नहीं है। छाया देवी ने पीएम और सीएम से मांग की है कि इस समस्या के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये आउटसोìसग एवं संविदा सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति देने के साथ सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति पर लगी रोक को समाप्त कर अन्य पदों पर की जा रही नियुक्ति के क्रम में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की घोषणा की जाय, ताकि इस समाज को भी भारतीय लोकतंत्र में समतामूलक जीवन जीने का अधिकार मिल सके।

Posted By: Inextlive