ALLAHABAD: निकाय चुनाव के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा जो वोटर लिस्ट तैयार कराई गई है उसमें भारी गड़बड़ी हुई है. प्रत्येक वार्ड में ऐसे सैकड़ो लोग हैं जिनका इस बार वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है. ऐसे लोगों के लिए गुड न्यूज है. अगर वोटर लिस्ट से नाम गायब है तो अधिसूचना जारी होने तक वे आवेदन कर वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन होने के बाद भी मौका मिलेगा.

अधिसूचना जारी होने तक वोटर लिस्ट में बढ़ सकता है नाम, नाम बढ़वाने का मिला एक और मौका

नए मतदाता नगर निकाय चुनाव में मतदान करने से वंचित न रह जाएं, और जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी है, या फिर जो मतदाता वार्ड छोड़ चुके हैं, उनका नाम वोटर लिस्ट में बढ़ाने व घटाने के लिए ही 11 सितंबर से तीन अक्टूबर तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य हुआ। बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन बीएलओ पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया। शहर के करीब-करीब सभी वार्डो में कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल ही नहीं किया गया है। जिसकी शिकायत लोगों ने अधिकारियों से की है।

 

पुनरीक्षण के बाद तैयार मतदाता सूची का नौ अक्टूबर को अनंतिम प्रकाशन हुआ। इसके लिए लोगों से 15 अक्टूबर तक आपत्ति मांगी गई। दावे और आपत्ति के बाद अनंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई। जिले में पहले कुल 11 लाख 58 हजार 347 मतदाता थे लेकिन अब बढ़कर 12 लाख 563 हो गए। नगर निगम में पहले 10 लाख 15 हजार 96 मतदाता थे, जो बढ़कर अब 10 लाख 57 हजार 141 हो गए।

 

आपत्ति निस्तारण के बाद वोटर लिस्ट की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। लेकिन अधिसूचना जारी होने तक मतदाता आवेदन करते हुए वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करा सकते हैं।

- दिनेश तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive