- बीएड प्रवेश परीक्षा में झलवा की नीतिका बनी टापर- सीतापुर के रणवीर ने एमएड प्रवेश परीक्षा में किया टापइलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021 -22 में दाखिले के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा में पीजीएटी -2 के अन्तर्गत गुरुवार को चार पाठ्यक्रमों में दाखिले का रिजल्ट घोषित कर दिया. प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो. आशीष सक्सेना और निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने इंट्रेस एग्जाम के रिजल्ट घोषित करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर चारों पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट देख सकते है. गुरुवार को जारी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में बीएड में झलवा की नीतिका श्रीवास्तव टापर बनी है. जबकि एमएड में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा में सीतापुर के रणवीर सिंह ने टाप किया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार को प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से जारी रिजल्ट में बीएड में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले नीतिका श्रीवास्तव ने 198 अंकों के साथ टापर्स की सूची में पहलेे पायदान पर रही। इसके साथ ही सुमित कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, विवेक दुबे और अश्वनी कुमार ने प्रवेश परीक्षा में बराबर 188 अंक हासिल किए। वहीं एमएड में सबसे अधिक अंक हासिल करने वाले रणवीर सिंह ने 224 अंकों के साथ सूची में पहला स्थान हासिल किया। एमएड में टापर्स की सूची में शामिल अन्य अभ्यर्थियों में 216 अंक हासिल करने वाले आकाश कुमार पाल और 212 अंक के साथ आकाश पाण्डेय भी रहे। वहीं धूमनगंज की रहने वाली स्वाती पाण्डेय ने एमएससी इन मैटेरियल साइंस की प्रवेश परीक्षा में 96 अंक हासिल करके सर्वोच्च स्थान पर रही। दूसरे स्थान पर 74.80 अंक के साथ अमित कुमार व तीसरे स्थान पर 66 अंकों के साथ पूनम रत्नाकर टापर्स की सूची में शामिल रही। एमटेक इन अर्थ सिस्टम साइंस में सीतापुर की सुरभि वर्मा ने 151.20 अंकों हासिल करके टापर्स की सूची में पहले स्थान पर रही। जबकि 149.60 अंकों के साथ आशीष मिश्र दूसरे स्थान पर रहे।

Posted By: Inextlive