होटल में बेटे की सगाई समारोह के दौरान हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध सिटी के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइंस स्थित एक होटल में सगाई समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक हाईकोर्ट जज के भाई का पांच लाख रुपये के नकदी-गहने से भरा बैग चोरों ने उड़ा दिया. बैग में हीरों का हार एक लाख नकद के साथ एक आईफोन भी था. मामला जज के रिश्तेदार से जुड़े होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस विभाग के अफसर भी पहुंच गए. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. कुछ संदिग्ध नजर आए. लेकिन कोई भी अहम सुराग हाथ नहीं लगा. ऐसे में चोरों की तलाश करने में अफसर खुद मॉनिटरिंग कर रहे है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। 12 मई को सिविल लाइन्स स्थित एक बड़े होटल में अशोक नगर में रहने वाले जज के भाई के बेटे का सगाई समारोह चल रहा था। सगाई की रस्में चल ही रही थीं कि तभी अचानक वर पक्ष की ओर से लाया गया एक बैग अचानक गायब हो गया। बैग में हीरों का हार, एक लाख नकद और आईफोन था। यह गिफ्ट वरपक्ष की ओर से वधु को दिया जाना था। गहने-नकदी भरा बैग गायब होने की जानकारी पर होटल में हड़कंप मच गया। होटल के मैनेजर से लेकर होटल के जिम्मेदार मालिक भी पहुंच गए।

ले जाते दिखे लोग
शादी समारोह की वीडियोग्राफी भी हो रही थी। जब वीडियो फुटेज देखा गया तो इसमें एक युवक बैग लेकर जाता नजर आया। हालांकि इस युवक को परिवार का कोई भी व्यक्ति पहचान नहीं सका। होटल स्टाफ से भी पूछताछ की गई। लेकिन वह भी इसके बारे में कुछ बता नहीं सके। पुलिस घंटों जांच पड़ताल में जुटी रही लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। होटल के बाहर व अंदर लगे कैमरे को भी खंगाला गया। अब पुलिस चौराहों पर लगे कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने देर रात जज के भाई की तहरीर पर अज्ञात में केस दर्ज कर लिया गया। सीओ सिविल लाइंस संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों कोई भी हो। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

स्टेज पर दिखा फिर हो गया गायब
सूत्रों का कहना है कि वीडियो फुटेज देखने से यह भी पता चला है कि गहने-नकदी भरा बैग चोरी करने वाला युवक अन्य मेहमानों के साथ ही स्टेज पर भी मौजूद था। वह काफी देर तक परिजनों के इर्द-गिर्द मंडराता रहा। इसके बाद अचानक बैग लेकर गायब हो गया। खास बात यह है कि प्रोग्राम हॉल के बाहर उसका एक और साथी पहले से मौजूद था। दोनों किचन की ओर से बने रास्ते से होते हुए होटल से बाहर निकल गए। ऐसे में जांच कई एंगल की जा रही है।

Posted By: Inextlive