पंप पर लगी दो मशीनें जलीं दमकल की टीम ने आग पर पाया काबूनारीबारी के भारत नगर स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार सुबह तेल भराते समय कार में आग लग गई. पेट्रोल पंप की डिलेवरी पाइप से होते हुए आग रीडर मशीन तक पहुंच गई. इससे पंप कर्मियों और वाहनों में तेल भरवाने पहुंचे लोगों में अफरातफरी मच गई. चाकघाट से पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग किन कारणों से लगी यह अभी साफ नहीं हो सका है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के ठठेरी बाजार निवासी सुलेखा गुप्ता पत्नी किशन चंद गुप्ता का पेट्रोल पंप अनंतराम मानिक चंद पेट्रोलियम के नाम से भारत नगर में संचालित है। गुरुवार सुबह करीब सात बजे मप्र की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार पंप पर रुकी। चालक ने पंप कर्मियों से तेल भरने को कहा। तेल भरने के बाद चालक टंकी का ढक्कन बंद कर रहा था, उसी समय अचानक टंकी में आग लग गई। पंप कर्मियों ने फायर इक्विपमेंट और सबमर्सिबल से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन पलभर में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपट ने पंप के डिलेवरी पाइप और मीटर रीडर मशीन को भी चपेट में ले लिया। नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष सिंह मौके पर पहुंचे। गौहनिया, बारा के साथ ही मप्र के चाकघाट फायर बिग्रेड को जानकारी दी। चाकघाट से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया। आग से कार और पंप की दो मशीनें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थीं।

कार में सवार थे दो युवक
कार पूरी तरह से जलने की वजह से उसका नंबर भी स्पष्ट नहीं नजर आ रहा था। लेकिन जब पुलिस ने पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा तो कार का नंबर नजर आया। नंबर दिल्ली का था। उसमें चालक के साथ एक और युवक बैठा दिख रहा था। घटना के बाद से दोनों गायब हैं। पुलिस को आशंका है कि सिगरेट या बीड़ी की चिंगारी से ही आग लगी थी। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है। लोगों का कहना था कि टैंक तक आग पहुंच जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Posted By: Inextlive