Allahabad: बाइक सवार बदमाशों का आतंक शहर में खत्म नहीं हो रहा है. तीन दिन पहले सिविल लाइंस पुलिस ने इटावा से आकर शहर में स्नेचिंग करने वाले गैंग का खुलासा किया तो लगा कि अब स्नेचिंग रुक जाएगी. लेकिन इसके 24 घंटे के बाद ही फिर से शहर में स्नेचिंग की घटनाएं शुरू हो गईं. इस बार तो बाइक सवार बदमाशों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की वाइफ के गले से चेन उड़ा दी. एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


बाइक से लौट रहे थेअनिल कुमार श्रीवास्तव इलाहाबाद हाईकोर्ट में डिप्टी रजिस्ट्रार हैं। वह बैरहना में रहते हैं। थर्सडे नाइट अनिल अपनी वाइफ बंदना और भतीजी के साथ शॉपिंग करने निकले थे। रास्ते में लौटने के दौरान बाई का बाग एरिया में बाइक सवार बदमाशों ने बंदना के गले से सोने की चेन उड़ा दी। इस घटना से वह सहम गई। अनिल ने एसएसपी को फोन से इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कीडगंज पुलिस एक्टिव हुई और बाइक सवार बदमाशों का पता लगाने में जुट गई, लेकिन रिजल्ट सिफर ही रहा। रात में ही सिविल लाइंस में बाइक सवार बदमाश नवाब युसुफ रोड पर रिक्शा से स्टेशन जा रही अनीता जायसवाल का पर्स छीनकर भाग निकले। बदमाशों ने उनका मंगलसूत्र भी छीनने की कोशिश की लेकिन पीछे से अनीता का बेटा आ गया तो उसे देख कर बदमाश भाग निकले।

Posted By: Inextlive