वैष्णो देवी की यात्रा के नाम पर बेवसाइट बनाकर जालसाजी वैष्णो देवी कटरा की यात्रा के लिए हेली सेवा बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने फिर से बीस हजार रुपये ठग लिए. मामला प्रकाश में आने के बाद कर्नलगंज निवासी रमेश की तहरीर पर साइबर सेल ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस फर्जी बेवसाइड बनाकर ठगी करने वालों गिरोह के बारे में पता लगा रही है. वहीं पुलिस ने लोगों से भी बुकिंग के समय सतर्कता बरसते हुये हेली सेवा व अन्य यात्रा का टिकट बुक करने की अपील की है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कर्नलगंज के रहने वाले रमेश चंद्र यादव ने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया है। रमेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें वैष्णो देवी की यात्रा करनी थी। ऐसे में हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए ऑनलाइन कंपनी से संपर्क किया। वेबसाइट पर कंपनी वालों ने पूरी डिटेल दी। कस्टकर केयर के कर्मचारी ने संपर्क कर बुकिंग की। इसके बाद उनके खाते में 19 हजार 520 रुपये ट्रांसफर किए गए। भुगतान करने के बाद भी वेबसाइट संचालन की ओर से टिकट नहीं मुहैया कराया गया। बल्कि और रुपये की मांग होने लगी। इसके बाद रुपये हासिल करने वाले कर्मचारी आकाश सिंह से संपर्क किया तो उसने अपना नंबर बंद कर दिया। तब साफ हुआ कि साइबर ठगों ने रुपये हड़प लिए। पुलिस ने रमेश चंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Posted By: Inextlive