जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर CM ने DM-SSP को जारी की शो कॉज नोटिस

ALLAHABAD: अधीनस्थों के प्रति नरम रुख डीएम और एसएसपी को महंगा पड़ गया है। जन शिकायतों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दस-दस जिलों के डीएम और एसएसपी को शोकॉज नोटिस जारी किया है। इनमें इलाहाबाद के दोनों अधिकारी शामिल हैं। शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शामिल तहसील दिवस और पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के त्वरित समाधान नही होने पर शासन ने कड़ा रुख अपनाया है।

काम नही आई डीएम की सख्ती

पिछले माह की 26 तारीख को डीएम संजय कुमार ने जन शिकायतों के निस्तारण में तमाम विभागों की सुस्त चाल पर नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों का वेतन रोकते हुए उन्हें सख्त चेतावनी भी दी थी। बावजूद इसके उन्हें सीएम की नाराजगी का सामना करना पड़ा। बता दें कि जन शिकायतों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन में इलाहाबाद समेत अन्य जिले शामिल हैं। इनमें से लखनऊ, हरदाई, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर, गोरखपुर, सीतापुर, आगरा, जौनपुर, खीरी के डीएम और लखनऊ, हरदाई, गोरखपुर, खीरी, सीतापुर, बहराइच, जौनपुर, फिरोजाबाद और मैनपुरी के एसएसपी को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

इन पर लोकल हो चुकी कार्रवाई

समस्त तहसीलदार

सभी एसडीएम

बीएसए

पंचायत राज अधिकारी

जिला पूर्ति अधिकारी

लीड बैंक

पुलिस विभाग

स्वास्थ्य विभाग

(डीएम ने सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया था.)

Posted By: Inextlive