Counselling : शिक्षामित्र और BTC अभ्यर्थियों में भिड़ंत

Counselling कराने पहुंचे शिक्षामित्रों को BTC अभ्यर्थियों ने रोक दिया

परिषदीय School में शिक्षकों के 16448 पदों के लिए चल रही Counselling

ALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 16448 शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए चल रही काउंसिलिंग में बुधवार को शिक्षामित्र और बीटीसी अभ्यर्थियों में भिड़ंत हो गई। बीटीसी अभ्यर्थियों ने शिक्षामित्रों को काउंसिलिंग से रोक दिया। शिक्षामित्रों का कहना था कि जो शिक्षामित्र समायोजित नहीं हुए हैं उन्हें कोर्ट से काउंसिलिंग में शामिल होने की अनुमति मिली है। हंगामा बढ़ा तो मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया।

मंगलवार को भी हुआ था विवाद

सहायक अध्यापकों के 16448 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। बुधवार को काउंसिलिंग कराने पहुंचे शिक्षामित्रों ने बताया कि मंगलवार को एक शिक्षामित्र को कुछ बीटीसी अभ्यर्थियों ने पीट दिया था। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं हुआ है। उन्हें कोर्ट ने काउंसिलिंग में शामिल होने की अनुमति दी है।

जिलें में हैं 244 पद

जिले के परिषदीय स्कूलों में रिक्त 244 पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होनी है। दो दिन में हुई काउंसिलिंग के पहले दिन कुल 464 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग करायी थी।

Posted By: Inextlive