-तीन लोगों के बैंक एकाउंट से गायब किए लाखों रुपए

-जार्जटाउन, अतरसुइया और शिवकुटी में रिपेार्ट दर्ज

ALLAHABAD: साइबर क्रिमिनल्स ने एक बार फिर तीन लोगों को अपनी माया जाल में फंसा कर उनका बैंक एकाउंट साफ कर दिया। शहर के तीन लोगों को लाखों का चूना लगा दिया। तीनों पीडि़तों ने जार्जटाउन, अतरसुइया और शिवकुटी पुलिस स्टेशन में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों मामलों की जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया है।

हर बार वही तरीका

रमेश कुमार कल्याणी देवी के पास रहते हैं। उनका ज्वैलरी का कारोबार है। कुछ दिन पहले उनके पास एक व्यक्ति ने बैंक वाला बनकर फोन किया। वेरिफिकेशन के नाम पर एटीएम का नंबर और कोड भी जान लिया। फिर क्या था। उसके बाद आसानी से साइबर क्रिमिनल्स ने रमेश के बैंक एकाउंट से फ्ख् हजार रुपए की आन लाइन शॉपिंग कर डाली। जब इस बात की जानकारी रमेश को हुई तो उनके होश उड़ गए। बैंक से लेकर पुलिस स्टेशन का चक्कर लगाते रहे कि उनका रुपए गायब हो गया। कुछ इसी अंदाज में अल्लापुर के रहने वाले जगदीश के साथ हुआ। उनके बैंक एकाउंट से भी म्भ् हजार रुपए का आन लाइन शॉपिंग हुई है। इसी तरह तेलियरगंज के रहने वाले अखिलेश कुमार के साथ हुआ है। उनके बैंक एकाउंट से म्भ् हजार रुपए उड़ाए हैं। अखिलेश ने इस मामले में शिवकुटी ने चार लोगों के खिलाफ फ्राड का मामला दर्ज कराया है।

कैसे खा गए धोखा

-मोबाइल पर अननोन नंबर से कॉल आई थी

-कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया

-आनलाइन वेरीफिकेशन के नाम पर मांग लिया बैंक एकाउंट के साथ एटीएम का पासवर्ड

-रुपए गायब होने के बाद धोखाधड़ी का पता चला लुटने वालों को

-आन लाइन शॉपिंग करके लगाया गया चूना

बरतें सावधान

-बैंक आनलाइन कोई वेरीफिकेशन नहीं करता

-सिर्फ क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर होता है बैंक वेरीफिकेशन

-इसमें उपभोक्ता का मोबाइल नंबर और एड्रेस-प्रोफेशन के बारे में सवाल पूछे जाते हैं

-बैंक फोन पर एटीएम का पासवर्ड या एकाउंट नंबर के बारे में कोई क्वैरी नहीं करते

-ऐसी किसी भी कॉल को करें इग्नोर

-फोन पर बैंक एकाउंट या एटीएम नंबर व पासवर्ड किसी से शेयर न करें

-एटीएम से ट्रांजेक्शन करते समय एहतियात बरतें

-एटीएम से ट्रांजेक्शन खुद करें, इसका इस्तेमाल किसी दूसरे को करने के लिए न दें

Posted By: Inextlive