Allahabad: संडे को सिटी के सुलेमसराय एरिया में सजधज कर दधिकांदो का दल निकाला. रात साढ़ बजे पारम्परिक ढंग से पूजा होने के बाद चांदी की पालकी पर सवार होकर कृष्ण और बलदाउ की सवारी ठाकुर द्वार से शुरू हुई. लोगों बीच अपनी पूरी तैयारी के साथ निकली सवारी टीपी नगर पर जाकर समाप्त हुई. इसके बाद चौकियों और झांकियों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ. दधिकांदों मेले में कुल 15 चौकियां निकलीं. सुलेमसराय के ऐतिहासिक मेले को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सड़कों पर शाम से ही मौजूद रहे. लोग पालकी पर सवार भगवान श्रीकृष्ण और बलदाउ की एक झलक पाने को बेताब रहे. देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा.


 

 

 

Posted By: Inextlive