परिजनों ने दवा नही मिलने को बताया कारण, कईयों की हालत नाजुक

ALLAHABAD: जीवन ज्योति हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। एके बंसल के नृशंस हत्याकांड के विरोध में डॉक्टरों और केमिस्ट की हड़ताल के चलते शनिवार को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती चार मरीजों की मौत हो गई। इनमें मुगलसराय के मोती सिंह (67), भदोही की कोमल (45), कुंडा प्रतापगढ़ के प्रताप सिंह (52) व इलाहाबाद में नारीबारी निवासी विकास (43) शामिल हैं। परिजनों का कहना था कि समय से दवा नही मिलने से मरीजों की जान चली गई। वही कई मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। रविवार को केमिस्ट अपनी दुकाने बंद रखेंगे, ऐसे में हालात अधिक गंभीर हो सकते हैं। उधर, दवा की तलाश में मरीजों के परिजन शनिवार को दिनभर दर दर भटकने को मजबूर रहे। एसआरएन में इस दौरान 67 और बेली व काल्विन हॉस्पिटल में दो दर्जन के लगभग मरीज भर्ती हुए। हड़ताल को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (सरकारी डॉक्टर) ने अघोषित समर्थन दिया है। चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर काम किया तो एसआरएन हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर्स ने विरोध दर्ज कराया।

Posted By: Inextlive