Allahabad: जिन्दगी के हर पहलू को उजागर करती पुस्तकों के अनूठे कलेक्शन की एग्जीबिशन ट्यूजडे को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के निराला आर्ट गैलरी में राजकमल राधाकृष्ण एवं लोकभारती प्रकाशन की ओर से लगाई गई. इसमें स्टूडेंट्स की भारी तादाद जुटी. इस दौरान स्टूडेंट्स ने देश दुनिया से जुड़ी पुस्तकों को बड़ी ही बारीकी से टटोला.


Special collection पर रही नजर

एग्जीबिशन में डिफरेंट-डिफरेंट टाइप्स की बुक्स का कलेक्शन देखने को मिला। जिसमें उपन्यास, कहानी, कविता, नाटक, भाषा विज्ञान, धर्म, संस्कृति, दर्शन आदि से जुड़ी बुक्स शामिल रहीं। वहीं स्वास्थ्य, योग, आयुर्वेद, विधि, आध्यात्म, यौन शिक्षा आदि से जुड़ी स्पेशल बुक्स भी देखने वालों के आकर्षण का केन्द्र रहे। एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स को बहुत सी ऐसी बुक्स भी मिलीं जो उन्हें बहुत ढूंढने पर भी अब तक हासिल नहीं हो सकी थी। इससे स्टूडेंट्स बेहद खुश नजर आए। यह एग्जीबिशन अभी 13 सितम्बर तक चलेगी. 

Posted By: Inextlive