पांच बदमाशों की गैंग में तीन गिरफ्तार, दो फरार, एसपी जीआरपी ने किया खुलासा

ALLAHABAD: जीआरपी और आरपीएफ नैनी की टीम ने ट्रेनों के एसी कोच में चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पांच बदमाशों के गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए हैं, जबकि दो फरार बताए गए हैं। इनके पास से चोरी के काफी सामान बरामद हुए।

मांडा-मेजा के बीच सक्रिय

एसपी जीआरपी दीपक भट्ट ने बताया कि एसआई आरपीएफ सचिन कुमार राठी को मंगलवार रात मुखबीरों से सूचना मिली की मेजा स्टेशन पर बदमाश मौजूद हैं। उन्होंने नैनी जीआरपी चौकी इंचार्ज आशुतोष तिवारी से संपर्क किया। इसके बाद छापेमारी की तो वहां मौजूद युवक भागने लगे उन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़े गए युवकों में मेजा थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी विनीत कुमार तिवारी, बकचुंदा गांव निवासी अंशु तिवारी और टुडि़हार नेवढि़या निवासी दिलीप कुमार उपाध्याय शामिल हैं। टुडि़हार नेवढि़या गांव निवासी जय प्रकाश और चिलबिला मांडा निवासी रमेश पासी भागने में सफल रहे। ये सभी सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों की एसी बोगियों में सामान की चोरी करते थे।

Posted By: Inextlive