- कम नहीं हो रही मंडे से चली आ रही फ्यूल क्राइसिस

- पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लगाया आईओसी व बीपीसी डिपो पर लापरवाही का आरोप

कम नहीं हो रही मंडे से चली आ रही फ्यूल क्राइसिस

- पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लगाया आईओसी व बीपीसी डिपो पर लापरवाही का आरोप

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: गर्मी आते ही पानी की क्राइसिस के बारे में तो सुना था लेकिन आजकल शहर के पेट्रोल पंप सूखे का शिकार हो गए हैं। जिसकी वजह से पब्लिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से पब्लिक को निराश होकर लौटना पड़ा। डीलर एसोसिएशन ने इस सिचुएशन के लिए आईओसी और बीपीसी डिपो के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

50 से 60 फीसदी पंपों तक नहीं पहुंचा तेल

जिले में इंडियन ऑयल कारपोरेशन Posted By: Inextlive