कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित करते हुए वहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
लोकसभा चुनाव में लगाए गए मतदान कार्मिक चाहे तो अभी अपना खाता संख्या और आईएफसी कोड ठीक करा सकते हैं। यह बात डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को कही। वह नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक नोडल अधिकारियों से उनके दायित्वों से सम्बंधित कार्यों के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

एचओडी से करा लें सुधार
इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार ने मतदान कार्मिंकों की नियुक्ति, रैण्डमाइजेशन, डाटा फीडिंग व उनके प्रशिक्षण से सम्बंधित समस्त कार्यों की जानकारी दी। कहा कि खाता संख्या में सुधार संबंधित कर्मचारी के एचओडी से करवाया जा सकता है। डीएम ने जनपद में मतदाता जागरूकता हेतु चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रमों के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक से जानकारी प्राप्त करते हुए हाईकोर्ट व डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से समन्वय कर विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व बीएलओ के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर मतदान से सम्बंधी जानकारी दिए जाने हेतु चुनावी पाठशाला का आयोजन अवश्य कराये जाने व चुनावी पाठशाला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्यवृत्ति को रजिस्टर में अंकित किए जाने हेतु निर्देशित किया है।

बीएलओ घर घर जाकर करेंगे जागरुक
उन्होंने बीएलओ के माध्यम से हर घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित किए जाने के साथ मतदाताओं को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग किए जाने हेतु जागरूक करने के लिए भी कहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित करते हुए वहां पर वोटर टर्नआउट हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों पर आधारभूत न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए प्रत्येक बूथ पर छाया, पीने के पानी, टॉयलेट, प्रकाश की व्यवस्था, मेडिकल किट, रैम्प सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, सभी उपजिलाधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive