ALLAHABAD: कूड़े के ढ़ेर में पड़े बम को गेंद समझकर खेलना एक मासूम को काफी महंगा। उसके हाथ से गिरते ही बम जोरदार धमाके के साथ फट गया। इससे उसके बाएं हाथ का पंजा उड़ गया। खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बेली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घटना कैंट एरिया के राजापुर मोहल्ले की है।

कूड़े में पड़ा था बम

कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी सूरज लाल प्राइवेट काम करते हैं। उनका पांच साल का बेटा गोरा घर के ही समीप स्थित एक स्कूल में क्लास वन का स्टूडेंट है। बताया गया है कि गोरा सुबह करीब साढ़े छह बजे मोहल्ले में स्थित ललिता जनरल स्टोर के पास खेलने के लिए घर से निकला था। तभी उसकी नजर कूड़े के ढेर के पास पड़े एक बम पर गई। और उसने गेंद समझकर उठा लिया। इसके बाद वह गेंद समझाकर खेलने लगा। इसी बीच बम उसके हाथ से गिर गया और फट गया। बम फटते ही उसके बाएं हाथ का पंजा उड़ गया। जिसके बाद वह जोर जोर से रोने लगा। वहीं धमाके की आवाज और बच्चे की चीख सुन आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े। परिजन भी वहां पहुंचे और बच्चे की हालत देख दंग रह गए। आनन-फानन बच्चे को पहले बेली अस्पताल ले गए फिर वहां से राजापुर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। उधर बम फटने की सूचना कैंट पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और छानबीन की। हालांकि पुलिस का कहना है कि बम नहीं पटाखा था। जबकि मोहल्ले वालों का कहना के इस तरह की पहले भी घटना हो चुकी है। कुछ अराजकतत्व आसपास के इलाके में देसी बम बनाकर कहीं भी फेंक देते हैं। उनकी इस हरकत से लोग परेशान है।

Posted By: Inextlive