नगर निगम के कांट्रैक्टर च्च्चा यादव को मौत के घाट उतारने वाले कांट्रैक्टर महेंद्र यादव ने शहर छोड़ दिया है. उसके परिवार के सदस्य भी भूमिगत हो गये हैं. उनके लखनऊ में होने की संभावना है. जार्जटाउन पुलिस और एसओजी की टीम की दबिश और कुछ क्लोज फ्रेंड को उठाकर पूछताछ के बाद इस तरह के संकेत मिले हैं. इसके बाद एक टीम को सक्रिय कर दिया गया है तो लखनऊ में इनके मूवमेंट के बारे में पता लगा रही है. सूत्रों का कहना है कि एक टीम ने लखनऊ में डेरा डाल भी दिया है लेकिन शनिवार की देर रात तक कोई पॉजिटिव रिजल्ट सामने नहीं आया था.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इसके साथ ही जेल भेजे गए दूसरे अभियुक्त राजेश यादव के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी उच्च्चाधिकारियो को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही जिलाधिकारी कार्यालय से तीनोंं शस्त्रों का लाइसेंस रद्द हो जाएगा। राजेश के पास बंदूक, रायफल और पिस्टल का लाइसेंस है। बता दें कि बुधवार रात मेडिकल चौराहे के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर के बाहर च्च्चा यादव की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए राजेश यादव को हत्या में प्रयुक्त असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने बताया कि डेढ़ करोड़ रुपये के विवाद में घटना हुई थी। उसने और महेंद्र ने मिलकर च्च्चा को गोली मारी थी। पुलिस ने शुक्रवार को राजेश को जेल भेज दिया, मगर महेंद्र यादव अब तक फरार है। बताया जाता है कि उसने अपना मोबाइल नंबर बंद किया है। उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए कुछ करीबियों को उठाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद लखनऊ में होने की जानकारी मिली। अभियुक्त के घर में परिवार का भी कोई सदस्य नहीं है। सीओ कर्नलगंज अजीत ङ्क्षसह का कहना है कि आरोपित शहर छोड़कर बाहर छिपा है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive