एक छत के नीचे मरीजों को मिलेंगी इलाज की सभी सुविधाएं


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जार्जटाउन अमरनाथ झा मार्ग पर शांति विलास मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ होने जा रहा है। अस्पताल संचालक ईएनटी सर्जन डॉ। अजय शुक्ला ने बताया कि हमारा लक्ष्य कम समय और कम खर्च में मरीजों को अत्याधुनिक चिकित्सकीय व्यवस्था अधिक और सुविधाजनक ठंग से उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि वैसे तो शांती विलास क्लीनिक पहले से ही संचालित हो रही थी, लेकिन वहां पर अभी तक सिर्फ नाक, कान एवं गले का ऑपरेशन एवं इलाज होता था, जिसका विस्तार करते हुए यह मल्टी सुपरस्पेशियल्टी हॉस्पिटल का अब बड़े परिसर में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ हो रहा है। यहां माड्यूलर ओटी, आईसीयू, एनआईसीयू, इंडोस्कोपी, डायलसिस, लैप्रोस्कोपी हाईटेक विदेशी मशीनें लगाई गईं हैं। साथ ही जनरल मेडीसिन, क्रिटिकल एवं इनटेनसिव केयर, हदय रोग, नाक-कान-गला रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, टी.बी। एवं श्वसन, कैंसर रोग, जनरल फिजिशियन, प्लास्टिक सर्जरी, नेत्र रोग, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग आदि मरीजों को इलाज मुहैया होगा।

Posted By: Inextlive