Allahabad : गवर्नमेंट प्रेस ग्राउंड पर यूपीटेक चैलेंजर्स ट्राफी का आयोजन किया जा रहा है. वेडनसडे को खेले गए मैच में आटो कैड का सामना नेट राइडर से हुआ. जिसमें नेट राइडर की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 रनों से जीत दर्ज की. टीम की तरफ से अभय ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. दोनों टीम के बीच हुए इस मुकाबले को देखने के लिए यूपीटेक के स्टूडेंट्स के अलावा अन्य दर्शकों की काफी भीड़ जमा हुई थी.


कई बल्लेबाज चटके टास जीतकर आटो कैड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का मौका नेट राइडर को दिया। नेट राइडर टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। ग्राउंड पर खेलने आए रविन्द्र सिंह बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। इसके बाद आए अभिषेक सिंह ने 20 गेंद पर 25 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं अभय ने धमाकेदार बल्लेबाजी से टीम को मजबूती प्रदान की। उन्होंने सर्वाधिक 39 रन बनाए। टीम के अन्य प्लेयर्स में अवधेश व अब्दुल्ला ने क्रमश: 12 व 31 रन बनाए। वहीं टीम को एक्स्ट्रा 15 रन मिले। इस प्रकार नेट राइडर की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 122 रनों का स्कोर बनाया। शुरुआत अच्छी, पुछल्ले लड़खड़ाए
जवाब में जीत के लिए जोश के साथ ग्राउंड पर उतरी आटो कैड की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। ओपनर बल्लेबाज मनोज यादव ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सबसे अधिक 45 रन बनाए। लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। टीम के आशुतोष राय व सुअंश त्रिपाठी ने क्रमश: 15 व 26 रन बनाए। टीम को एक्स्ट्रा 14 रन मिले। इस प्रकार आटो कैड की पूरी टीम 16 ओवर में 104 रन सिमट गयी और नेट राइडर की टीम ने यह मैच 18 रनों से जीत लिया।

Posted By: Inextlive