Allahabad : माघ मेला में मॉब को कंट्रोल करना ही पुलिस के लिए सबसे बड़ा चैलेंज था. रात में ही अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बढऩे लगी तो मॉब को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की रात दो बजे से ही ड्यूटी लगा दी गई. शहर के बाहर से बुलाए गए थानेदार रात दो बजे अपने-अपने प्वाइंट पर लग गए. रात तीन बजे एसएसपी उमेश श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ माघ मेला में पहुंच गए. सुबह चार बजने के पहले ही श्रद्धालुओं के स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया था. ऐसे में मॉब को कंट्रोल करने के लिए पुलिस का सीटी सिस्टम कारगर साबित हुआ. पुलिस ने एनसीसी के बच्चे और वालंटियर्स को भी मेले में मॉब को कंट्रोल करने के लिए सीटी दिया था. हर जगह पर वे सीटी बजाकर ही क्रउड मैनेज कर रहे थे...


दो घंटे तक पसीना बहायामाघ मेले में एंट्री प्वाइंट पर ज्यादातर इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट के ही थानेदार लगाए गए थे। उन्होंने आई नेक्स्ट रिपोर्टर को बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक अत्यधिक भीड़ थी। श्रद्धालुओं का रेला ऐसे आ रहा था जैसे कुंभ का स्नान हो। माघ मेले के लिए सीधे वाले रूट को ब्लाक कर दिया था। मतलब किले से सीधे संगम जाने वाली रोड को वापस लौटने के लिए खोला गया था। जाने की इजाजत नहीं थी। पुल नंबर 2 पर ड्यूटी पर लगे पुलिस वालों ने बताया कि सुबह छह बजे की स्थिति बहुत खराब थी। इतना ज्यादा भीड़ हो गई थी कि डर लगने लगा था कि पांटून पुल टूट न जाए। Flag march करते रहे कमांडो
 सिक्योरिटी के लिए वैसे तो पुलिस की कई एजेंसियां लगी थीं। लेकिन सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की नजर रैपिड एक्शन फोर्स और कोबरा कमांडो पर थी। कमांडो टीम अपने हाईटेक वेपंस के साथ संगम नोज एरिया में मार्च करती नजर आई। वहीं दूसरी ओर रैपिड एक्शन फोर्स लाठी लेकर एक ग्रुप में टहलती रही और वहां स्नान करने के लिए पहुंच रहे सभी श्रद्धालुओं पर अपनी नजर लगाए हुए थी। इसके अलावा क्राइम ब्रांच, एसटीएफ और एटीएस की टीमें भी अपने तरीके से सिक्योरिटी के लिए एक्टिव रहीं। संदिग्ध महिलाओं को पकड़ासंगम नोज पर श्रद्धालुओं के बीच कुछ ऐसे लोग भी पहुंच गए थे जिनका मकसद स्नान करना नहीं बल्कि स्नान करने वालें का सामान उड़ाना था। क्राइम ब्रांच ने मार्निंग में ही दो दर्जन संदिग्ध लोगों को पकड़ा जिन पर आरोप था कि वे टप्पेबाजी करने में लगे थे। खास बात यह थी कि इसमें करीब 10 महिलाएं शामिल थीं। महिलाएं संगम नोज पर घूम रही थी। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी ने बताया कि संदिग्धों को पकड़कर माघ मेला पुलिस को सौंप दिया गया है।

लाइसेंसी रिवाल्वर गायबसंगम नोज पर थर्सडे को उस समय हंगामा शुरू हो गया जब अलोपीबाग के रहने वाले एक व्यक्ति का लाइसेंसी रिवाल्वर गायब हो गया। खुद को एक पार्टी के लीडर बताने वाले मिस्टर मिश्रा ने चोरी के बाद पुलिस से कंप्लेन की। वहां मौजूद क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई। हर जगह एनाउंस भी होने लगा। पुलिस ने बताया कि मिस्टर मिश्रा का सामान टप्पेबाजों ने उड़ाया होगा।

Posted By: Inextlive