जूस बनाने वालों की जमकर पिटाई ,पुलिस ने पहुंच कर किया विरोध तो छेात्रों ने किया पथराव और तोड़फोड़

प्रयाग स्टेशन के पास हुई घटना

मौके पर पुलिस पहुंचने से बेकाबू हुए छात्रों ने जमकर पत्थर बाजी की

पुलिस ने छात्रों को काबू में करने के लिए किया हल्का बल प्रयोग

ALLAHABAD: कर्नलगंज थाना क्षेत्र के प्रयाग स्टेशन के पास जूस की क्वालिटी और उसे बनाने के तरीकों पर सवाल उठाते हुए छात्रों ने बवाल कर दिया। जूस कार्नर के स्टॉफ की जबर्दस्त पिटाई की। पब्लिक की शिकायत पर पुलिस पहुंची तो छात्रों ने पथराव कर दिया और तोड़फोड़ की। गाडि़यां तोड़ी और कई लोगों की पिटाई की। जिस पर पुलिस ने भी जमकर लाठी भाजी। करीब एक घंटे तक प्रयाग स्टेशन से लल्ला चुंगी तक अफरा-तफरी की स्थिति मची रही। स्थिति को देखते हुए कई थानों की फोर्स के साथ ही आरएएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। हंगामा करने वाले छात्र तारा चंद हॉस्टल के बताए जा रहे हैं।

दुकान का कर्मी लापता

इसी दौरान दुकान का कर्मचारी उमाकांत लापता हो गया। अपहरण का हल्ला और बवाल की खबर मिलते ही एसपी सिटी, एडीएम सिटी समेत शहर के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद आरएएफ के साथ तारा चंद हॉस्टल में छापेमारी करते हुए गायब कर्मचारी की तलाश देर रात तक होती रही। प्रयाग स्टेशन से लल्लाचुंगी के बीच में कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा निवासी जितेन्द्र यादव कॉफी, आइसक्रीम और जूस की दुकान है। जूस कार्नर पर उसका रिश्तेदार जौनपुर निवासी उमाकांत काम करता है। गुरुवार की रात करीब आठ बजे पांच छात्र जूस कार्नर पर पहुंचे और उमाकांत से जूस बनाने को कहा। इसी बीच एक स्टूडेंट ने उमाकांत से पूछा कि जूस सही है कि नहीं। उमाकांत ने कहा कि सही है, तो छात्र ने कहा कि नहीं, मुझे दिखाकर बनाओ। मिक्सी मशीन है, कैसे बन पाएगी। सही से बनाओ नहीं तो दुकान तोड़ देंगे। जिस पर उमाकांत ने कहा कि बस ऐसे ही बन पाएगा। इसी बीच पिस्टल लगाकर खड़े एक युवक ने छात्रों को धमका दिया तो दुकानदार एकजुट हो गए। इस पर छात्र वहां से चले गए और करीब 10 मिनट बाद दर्जनों छात्र वहां आ धमके। इसके बाद जितेन्द्र और उमापति की पिटाई करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद दुकानदार और छात्र आमने-सामने आए तो बवाल बढ़ गया। देखते ही देखते पथराव और फायरिंग शुरू हो गई तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बवाल पर दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर वहां से भाग निकले। पथराव में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस कर्मी मामूली रूप से जख्मी हो गए।

Posted By: Inextlive