सड़कों व चौराहों की खराब लाइटों को ठीक कराने के निर्देश

ALLAHABAD: डीएम संजय कुमार ने बढ़ती ठंड और कोहरे के दृष्टिगत शहर में स्थापित रैन बसेरों और अलाव को चेक करने के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेटों व तहसीलदारों की टीम बनाई है। उन्होंने एडीएम वित्त एवं राजस्व को चिंहित स्थानों पर अस्थाई रैन बसेरा बनाने का निर्देश दिया। साथ ही रैन बसेरों को सही करने और उनमें आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि रैन बसेरा पर अतिक्रमण नही होना चाहिए और न ही आसपास गंदगी फैले।

नियमित रूप से होगा भ्रमण

डीएम द्वारा गठित टीम संयुक्त रूप से रैन बसेरों का रात्रि नियमित भ्रमण कर समस्याओं का निराकरण करेगी। डीएम ने जगह-जगह अलाव जलाने के भी निर्देश दिए हैं। कहा कि रैन बसेरों में गद्दा, रजाई, कंबल आदि वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएं। नगर आयुक्त को अलाव हेतु पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था कराने के आदेश दिए गए। गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित कराने को कहा गया है। रोडवेज और बस अड्डों के पास अलाव जलाया जाए। बिजली विभाग को कोहरे को देखते हुए रोड लाइट ठीक कराने के आदेश दिए गए हैं। उधर, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने रविवार को यमुना बैंक पर बने रैन बसेरा का निरीक्षण किया। यहां आधा दर्जन लोग शरण लिए हुए मिले। उन्होंने नगर निगम से रैन बसेरे में अलाव जलाने के साथ अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश दिए हैं।

Posted By: Inextlive