संभागीय परिवहन विभाग लगातार अनफिट स्कूली वाहनों पर शिकंजा कस रहा है. गुरुवार को 875 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन और परमिट निलंबित कर दिया गया. एआरटीओ प्रशास ने स्कूल प्रबंधक और वाहन स्वामियों को नोटिस भिजवाकर चेतावनी दी गई कि बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के अगर वाहन सड़क पर चलते मिले तो एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. एआरटीओ प्रशासन के एक्शन मोड पर आने पर स्कूली वाहन स्वामियों और स्कूल प्रबंधक के बीच हड़कंप मचा हुआ है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। संभागीय परिवहन विभाग ने 22 अप्रैल को स्कूली वाहनों की सूची निकलवाई तो पता चला कि 1092 वाहनों की फिटनेस नहीं है। इन सभी को दो बार नोटिस भिजवाया गया, लेकिन 875 वाहनों की फिटनेस नहीं कराई गई। गुरुवार को एआरटीओ प्रशासन डा। सियाराम वर्मा ने इन सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और परमिट निलंबित कर दिया। यह तब तक जारी रहेगा, जब तक इन वाहनों की फिटनेस नहीं हो जाती। इसकी सूची एआरटीओ प्रवर्तन टीम को भी सौंप दी गई है। टीम को निर्देश दिया गया है कि ऐसे वाहन सड़क पर परिवहन करते मिले तो तत्काल उसे सीज किया जाए। विद्यालय प्रबंधन और वाहन स्वामी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

सीज होने पर छुडवाने में आएगी दिक्कत
सूत्रों की माने तो बिना फिटनेस के सड़कों पर फर्राटा भरते स्कूली वाहन मिलेंगे तो सीधे उनकी बसों सीज कराया जाएगा। जिसके बाद वाहन स्वामियों को सीज वाहन को छुड़वाने में काफी दिक्कत आ सकती है। क्योंकि इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन और परमिट निलंबित हो चुका है। जुर्माना देने के साथ ही थाने व आरटीओ ऑफिस के चक्कर तक काटना पड़ेगा। इन वाहनों का आरटीओ प्रवर्तन की टीम लोकेशन तक पता कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive