आराधना महोत्सव में शामिल हुए डिप्टी सीएम संतों के सम्मान में व्यक्त किए उदगार संतों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है. संतों की संकल्पना के अनुरूप महाकुंभ-2025 का अद्भुत आयोजन होगा. सबको उत्कृष्ट सुविधा मुहैया कराई जाएगी. बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही. वे शनिवार को शंकराचार्य आश्रम अलोपीबाग में ज्योतिष्पीठ के उद्धारक जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती के 150वें जन्मोत्सव पर आयोजित आराधना महोत्सव में शामिल हुए. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगद्गुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया.


प्रयागराज ब्यूरो । कहा कि मैं कार्यकर्ता और सेवक हूं। स्वामी वासुदेवानंद के संरक्षण में श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के लिए कार सेवा करने का अवसर मिला था। श्रीराम मंदिर निर्माण में स्वामी वासुदेवानंद व स्व। अशोक ङ्क्षसहल का अद्वितीय योगदान रहा है। स्वामी वासुदेवानंद ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान से जुड़े संस्मरणों को सुनाया। कहा कि मुझे अयोध्या पहुंचकर कार सेवा करने के साथ कारसेवकों का मार्गदर्शन करना था। उस समय पुलिस का चारों तरफ मजबूत सुरक्षा घेरा था। इससे वहां तक पहुंचना मुश्किल था। इस पर मैं मोटर कार की डिग्गी में छिपकर अयोध्या पहुंचा था। श्रीमदभागवत कथा का बखान करते हुए आचार्य जितेंद्रनाथ महाराज ने बताया कि धर्म प्रभु के चरण-शरण में जाने की प्रेरणा देता है। श्रीमदभागवत अधर्म व अधर्मियों से बिना डरे धर्म सम्मत कार्य व अनुष्ठान करने की प्रेरणा देता है। महोत्सव में स्वामी विनोदानंद सरस्वती, स्वामी शंकरानंद, स्वामी शिवानंद, ब्रह्मचारी आत्मानंद, अनिल कुटेटा, वेद प्रकाश शर्मा, राम आधार शर्मा आदि ने सहयोग किया। इस दौरान विधायक प्रवीण पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, सुरेंद्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, गंगापार अध्यक्ष अश्विनी पांडेय, जमुनानार अध्यक्ष विभवनाथ भारती, काशी प्रांत उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive