लोक सेवा आयोग की स6िमलित राज्य अ5िायंत्रण सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं होने पर 11 दिस6बर को अ5यर्थियों ने किया था अनशन

ALLAHABAD: लोक सेवा आयोग की स6िमलित राज्य अ5िायंत्रण सेवा परीक्षा का परिणाम ढाई साल बाद 5ाी घोषित ना किए जाने से आक्रोशित अ5यर्थियों ने 11 दिसंबर को आयोग पर अनशन किया था। हालांकि उसी रात सचिव जगदीश व अनुसचिव सुरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय द्वारा अ5यर्थियों को आश्वासन दिया गया था कि 12 दिस6बर को परिणाम की डेट घोषित कर दी जाएगी। उसके बाद छात्रों ने अपना अनशन स्थगित कर दिया था तो मंगलवार को आयोग की वेबसाइट पर सहायक अ5िायंता 2013 का परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाने की सूचना जारी कर दी गई।

साथ ही अवर अ5िायंता 2013 का 5ाी परिणाम अप्रैल मध्य तक घोषित करने की सूचना अपलोड कर दी गई। आयोग के अनुसचिव सुरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि अ5यर्थियों की मांग पर विचार कर आयोग की वेबसाइट पर परिणाम घोषित किए जाने संबंधी जानकारी उपल4ध करा दी गई है।

Posted By: Inextlive