एसएसपी ने दिया पुन: विवेचना का आदेश तो मचा हड़कंप

नैनी थाने में दर्ज हुआ था आरबी लाल के खिलाफ केस

ALLAHABAD: नैनी थाना में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक राणा यशवंत प्रताप सिंह की ओर से दर्ज मुकदमे में अब नया मोड़ आ गया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई है। मामले में एसएसपी आकाश कुलहरि ने पुन: विवेचना का आदेश दिया है। हड़कंप इसलिए मची है कि थाने से मुकदमे की फाइल ही गायब हो गई है।

मामला ये है कि भाजपा नेता की ओर से शुआटस के पूर्व वीसी आरबी लाल और रामाकांत दुबे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जांच कर रहे तत्कालीन इंस्पेक्टर प्रदीप राय ने फाइनल रिपोर्ट लगाते हुए पत्रावली कोर्ट भेजी। तब मामले को लेकर प्रदेश संयोजक ने एसएसपी से मुलाकात की। एसएसपी ने पुन: विवेचना आदेश देते हुए आदेश की प्रति एसपी यमुनापार, करछना सीओ व नैनी निरीक्षक को भेजी। जांच एग्रीकल्चर चौकी इंचार्ज को दी गई तो उन्होंने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के समक्ष अर्जी दी है कि मामले से संबंधित फाइनल रिपोर्ट की फाइल मिल नहीं रही है। बिना फाइनल रिपोर्ट मिले जांच आगे बढ़ाने में दिक्कत हो रही है।

Posted By: Inextlive