कमिश्नर ने तहसील कोरांव में संपूर्ण समाधान दिवस पर सुनीं शिकायतें अटल आवास योजना के तहत बनाए जा रहे स्कूल के निर्माण कार्यों की हुई जांच कमिश्नर विजय विश्वास पंत जी ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष में तहसील कोरांव का निरीक्षण किया. उन्होंने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त कई शिकायती पत्रों को स्वयं देखते हुए सभी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. उन्होंने अटल आवासीय योजना के अंतर्गत तहसील कोरांव में बनाए जा रहे विद्यालय का निरीक्षण किया तथा वहां किए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने विद्यालय को बनाने में इस्तेमाल की जा रही ईंट कि स्वयं जांच परख करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अभी तक किए गए सभी कार्यों की एक टेक्निकल जांच करा कर उसकी रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पानी की अधिक समस्या होने के कारण एक और टेक्निकल टीम का गठन कर समस्या के निराकरण हेतु क्या उपाय किए जा सकते हैं उस पर काम करने के भी कहा है। इसके अतिरिक्त कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा साइट पर मानक के सापेक्ष कम लेबर लगाए जाने पर उनके बिल से कटौती करने के निर्देश दिए तथा कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा कम लेबर लगाए जाने के बावजूद भी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी द्वारा लापरवाही दिखाई जाने पर खासी नाराजगी व्यक्त की।

Posted By: Inextlive