Allahabad : छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना ठीक नहीं. गुस्से में अक्सर इंसान मानसिक संतुलन खो देता है. वह कई बार ऐसे काम कर गुजरता है जो उसे तथा उससे जुड़े लोगों को ताउम्र दर्द दे जाता है. सुशील के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. फैमिली मेंबर्स से जरा री कहा-सुनी क्या हो गई उसने गुस्से में आपा खो दिया और प्वायजन खाकर जान दे दी. उसने ये भी नहीं सोचा कि उसके ऐसा करने से उसकी वाइफ व मासूम बच्ची का क्या होगा.


मासूम बच्ची की याद भी नहीं आई सुशील कुमार (24) राजापुर एरिया का रहने वाला था। उसके पिता का इंतकाल हो चुका था। घर में उसकी मां सुषमा, वाइफ निशा और डेढ साल का बच्चा है। उसके दो बड़े भाई विनय और आनंद भी हैं। थर्सडे मार्निंग सुशील की हालत नाजुक थी। वह अपने कमरे में सीरियस कंडीशन में मिला। पहले तो घर वाले कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जब ज्यादा मामला गंभीर लगा तो उसे लेकर स्वरूपरानी हॉस्पिटल पहुंचे। करीब 9 बजे उसे एडमिट कराया। आधे घंटे के बाद ही सुशील की सांसें थम गईं। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके फैमिली मेम्बर्स ने बताया कि वह अपनी जॉब के कारण परेशान था। उसके अलावा वेडनसडे नाइट उसकी फैमिली मेम्बर्स के साथ कुछ कहा-सुनी हुई थी। इस नोक-झोंक के बाद सुशील ने प्वाइजन खाकर अपनी जान दे दी।

Posted By: Inextlive