Allahabad: सिटी में कई राज्यों से आए जिमनास्ट के बीच महासंग्राम छिड़ गया है. तीन दिवसीय 53वीं जूनियर नेशनल जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में कुल 17 राज्यों के जिमनास्ट भाग ले रहे हैं. इस दौरान ब्वायज एज ग्रुप में छह ऑपरेटस प्लोर एक्साइज पोमेल रिंग्स बालटिंग टेबल हाई बार सहित कई अन्य गेम शामिल किए गए हैं. इंटरनेशनल हॉल में आयोजित चैम्पियनशिप का शुभारम्भ यूपी के गर्वनर बीएल जोशी ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर सेंट्रल गवर्नमेंट के कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल भी मौजूद रहे. वहीं अधिकारियों में कमिश्नर देवेश चतुर्वेदी डीएम राजशेखर एसएसपी मोहित अग्रवाल सहित ऑर्गनाइजिंग कमेटी के सभी मेंबर्स मौजूद रहे.

बच्चों ने दिए cultural presentation 

चैम्पियनशिप का शुभारम्भ खेलगांव के बच्चों ने वेलकम सांग से शुरू हुआ। इसके बाद खेलगांव पब्लिक स्कूल के करीब तीस से अधिक बच्चों ने पीटी डिस्प्ले किया। कार्यक्रम में कई बेहतरीन सांग पर भी बच्चों ने डांस प्रतिभा को हाल में मौजूद दर्शकों के समक्ष रखा। प्रस्तुतियों में दे घुमा केसुनो गौर से दुनिया वालों, चाहे जितना जोर लगा लो सांग पर डांस परफार्मेंस किया। वहीं धूम थ्री में काम कर रहें खेलगांव पब्लिक स्कूल के जूनियर नेशनल प्लेयर सिद्धार्थ निगम ने जय हो सांग पर शानदार परफार्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया. 

इन पर टिकी निगाहें

मीडिया प्रभारी अलोक मिश्रा के मुताबिक, तीन दिन तक चलने वाले इस चैम्पियनशिप में कुल 17 राज्यों से आये जिमनास्ट भाग ले रहे हैं। यूपी, दिल्ली, पंजाब, छतीसगढ़, महाराष्ट्र, एमपी, तमिलनाडु, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, गुजरात सहित कई स्टेट की टीमें भाग ले रही हैं। इस बार ब्वॉयज केटेगरी में यूपी टीम की तरफ से सिद्धार्थ वर्मा, अभिजीत कुमार, ऐश्वर्य केसरवानी, केवल वर्मा, सौरभ शर्मा, रितेश कुमार व मो। याकिब प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, गल्र्स एज ग्रुप में अनीता प्रजापति, ख्याति शुक्ला नमिता यादव, मधु बघेल, ज्योति कश्यप, ज्योति शंखवार व अभिलाशा शुक्ला भाग ले रहे हैं. 

first day display performance

तीन दिन तक चलने वाली जूनियर नेशनल जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में पहले दिन डिस्प्ले परफार्मेंस में पैरलल बार में हरिश खान, पिट हाई बार में सिद्धार्थ निगम, पोमेल में केवल वर्मा, रिंग्स में अभिषेक साहू ने अपना प्रदर्शन किया। हॉरिजेंटल बार में अभिजीत कुमार, अनईवन बार में मधु, रोमन रिंग्स में रजील समीम, बैलेंसिंग बार में ख्याति शुक्ला इत्यादि ने गेम डिस्प्ले किया. 

Posted By: Inextlive