शरई महरम की उम्र ज्यादा होने के चलते हज से नाकाम ख्वातीन में मायूसीकोविड-19 के बाद मुकद्दस सफर-ए-हज पर रवाना होने वाले ख्वाहिशमंद जायरीनों में खुशी का आलम है. हर कोई अपनी पहली नजर में पवित्र काबा का दीदार कर अपनी जिंदगी की सबसे अहम तरीन दुआ मांग लेना चाहता है. ताकि उसे जि़न्दगी की सबसे अहम तरीन दुआ के कुबूल होने की जमानत मिल जाए. इसके विपरीत कुछ ऐसे बुजुर्गवार भी हैं जिन्हें हज जैसी मुकद्दस इबादत से महरूम रहना होगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। दरअसल सऊदी अरब सरकार ने 65 साल से अधिक उम्र के जायरीनों पर रोक लगा दी है। ऐसे में देश भर से 25 प्रतिशत आवेदन निरस्त किए गए हैं। जिसमें प्रयागराज के लगभग डेड़ दर्जन जायरीनों को भी मायूसी का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते वह महिलाएं जिनकी उम्र 65 वर्ष से कम है। परन्तु अब वह महिलाएं भी मुकद्दस सफर पर नहीं जा पा रही हैं। इनके अलावा कुछ ऐसी महिला आवेदक भी हैं। जिन्होंने महरम साथी के रूप में हज के लिए आवेदन किया है, लेकिन उनके मेहरम की उम्र 65 साल से अधिक होने के कारण सीट रद्द हो गई।कम उम्र वाले भी रह गए
म्र कम होते हुए भी हज पर जाने से नाकाम रह जाने वालों में प्रयागराज के जावेद अहमद भी हैं। उनकी उम्र 65 के पार है। उनके साथ जाने वाले तीन लोग ऐसे भी से जिनकी आयु 65 बरस से कम है। उन लोगों की हज की मुराद पूरी न हो सकेगी। इस तरह इस्लाम के पांच अहम फर्जों में से खास इबादत हज न कर पाने वाले प्रयागराज के एक दर्जन से अधिक लोगों ने इस बात पर दिली अफसोस ज़ाहिर किया है। ऐसे लोगों में सफरउद्दीन अंसारी, अब्दुल कुद्दूस अंसारी, शमीम अख्तर शहनाज जहां, मुख्तार अहमद खान, बिलकिस बानो मोहम्मद शफीक शाहजहां बेगम तथा अन्य शामिल हैं।प्रयागराज में पहली बार महिला हज ट्रेनर को मिला जि़म्मामुकद्दस हज के सफर की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। इस बार प्रयागराज से 280 जायरीनों का चयन किया गया है। हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा प्रयागराज में पहली बार किसी महिला को हज ट्रेनर नियुक्त किया गया है। नैनी की रहने वाली हज्जिन शमामा परवीन 22 मई रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुद्दामाने हज कमेटी नूरुल्लाह रोड स्थित पालकी गेस्ट हाउस में हज पर जाने वाले जायरीनों को ट्रेनिंग देंगी। पुरुषों में मुफ्ती सैफुर्ररहमान अरकाने हज, फजाईले हज बताएंगे। हज ट्रेनर हाजी मो। आरिफ वीडियो द्वारा हज के अन्य तरीके भी सिखाएंगे। यह जानकारी खुद्दामाने हज कमेटी के सेक्रेट्री हाजी मोइन अहमद ने देते हुए बताया कि हज यात्रा से संबंधित सभी जानकारी नूरउल्लाह रोड स्थित पालकी गेस्ट हाउस खुद्दामाने हज कमेटी कार्यालय से सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक एवं शाम सात से रात नौ बजे तक ली जा सकती है।

Posted By: Inextlive