पुलिस ने गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला नहीं मिला सुरागनैनी थाना क्षेत्र के मेवालाल की बगिया चौराहे पर स्थित एक गेस्ट हाउस से बीते शुक्रवार को शादी के दौरान शातिरों ने मौका पाकर गहनों से भरा बैग काटकर लाखो के गहने उड़ा दिए. द्वारपूजा के दौरान किसी की नजर बैग पर पड़ी तो हड़कंप मच गया. परिजनों ने इसकी काफी तलाश की लेकिन चोरों का कही पता नही चला. भुक्तभोगी के द्वारा घटना की तहरीर नैनी कोतवाली को दी गई. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.


प्रयागराज ब्यूरो । मेजा के रहने वाले राधेश्याम तिवारी परिवार समेत जयपुर में रहते है। उनके छोटे बेटे शुभम की शादी नैनी क्षेत्र के त्रिवेणी नगर निवासी रमेश ओझा की बेटी से 2 दिसंबर को मेवालाल की बगिया चौराहे के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस से हो रही थी। राधेश्याम तिवारी ने गहनों से भरा बैग कंधे पर टांग कर रखे थे। बताते हैं, कि देर रात द्वारपूजा के दौरान किसी ने राधेश्याम को बताया, कि बैग कटा हुआ है तो यह सुन कर सबके होश उड़ गए। गेस्ट हाउस का कोना कोना छानने के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला, तो भुक्तभोगी के द्वारा इसकी जानकारी नैनी कोतवाली को दी गई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों के अनुसार उक्त बैग में 2 लाख रुपए कीमती के गहने थे। सूत्रों की माने तो चोर बहुत दूर का नहीं बल्कि नजदीक का ही है। जो भीड़ के बीच मौजूद रहा और लेकर धीरे से निकल गया।

Posted By: Inextlive