शहर के गंगा बिहार कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी के घर चोरों लाइसेंसी गन सहित लाखों का सामान चुरा ले गए. परिवार गांव बलिया गया हुआ था. लौट कर आने पर लोगों को चोरी की जानकारी हुई. मामले की तहरीर उसके भाई सेना के सूबेदार शशि भूषण मिश्र द्वारा दी गई है. घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र की है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बलिया के पिसौरा सुहवल निवासी शशिभूषण पंजाब में सेना के सूबेदार पर पर तैनात हैं। जबकि उनका भाई चंद्रभूषण सेना का रिटायर्ड फौजी है। बताते हैं कि धूमनगंज गंगा बिहार कॉलोनी में दोनों भाइयों का मकान अगल-बगल ही है। डेंगू से चंद्रभूषण की मौत हो गई थी। लिहाजा अंतिम संस्कार व तेरही के लिए सभी गांव गए हुए थे। कार्यक्रम बाद जब सूबेदार शशिभूषण सहित सभी वापस लौटे तो स्व। चंद्रभूषण के मकान का ताला टूटा हुआ था। जब परिवार कमरे में जाकर देखा तो उनकी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक और करीब 23 तोला सेने के जेवरात व एक लाख नकद रुपये चोरी हो चुके थे। मामले की तहरीर सूबेदार द्वारा पुलिस को दी गई। धूमनगंज पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

मौके का मुआयना किया गया है। प्राप्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके चोरों की तलाश की जा रही है। आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।राजेश कुमार मौर्य थाना प्रभारी धूमनगंज

Posted By: Inextlive