ALLAHABAD: स्कूलों में समर वैकेशंस के दौरान शहर में ढेरों एक्टिविटीज होने लगती हैं। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट आज से आपको ऐसे ही समर कैंप्स के बारे में जानकारी देगा। इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे हैं इलाहाबाद म्यूजियम में होने वाले समर वर्कशॉप के बारे में। इस वर्कशॉप में शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला व शास्त्रीय गायन का प्रशिक्षण विशेषज्ञों के जरिए देने की योजना बनाई गई है।

8 से 18 एजग्रुप के लिए

-इलाहाबाद म्यूजियम में 19 मई से 18 जून तक शास्त्रीय गायन, चित्रकला व शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

- अधिकतम आठ से 18 वर्ष की आयु तक के प्रतिभागी प्रवेश ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर काउंटर से पचास रुपए जमा करके रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

-शास्त्रीय गायन, चित्रकला व शास्त्रीय नृत्य में अलग-अलग प्रशिक्षण शुल्क 250 रुपए हैं जिसे प्रवेश प्रक्रिया के समय जमा करना अनिवार्य है।

-आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 मई को शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए साक्षात्कार 17 मई को म्यूजियम परिसर में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।

-तीनों विधा में कम से कम तीस और अधिकतम पचास सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। क्लासेज 19 मई सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी।

-विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी 0532-2408690 और 9559197563 पर संपर्क किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive