-नेट परीक्षा में ओबीसी कैंडिडेट्स को बड़ी राहत

-तीसरे पेपर में 45 नहीं 40 परसेंट क्वालीफाइंग मा‌र्क्स

-दूसरी सभी कैटेगरी पर लागू होंगे पुराने नियम, 29 जून को होनी है परीक्षा

-नया आवेदन शुरू, नहीं आया पुराना परिणाम

नेट परीक्षा में ओबीसी कैंडिडेट्स को बड़ी राहत

-तीसरे पेपर में ब्भ् नहीं ब्0 परसेंट क्वालीफाइंग मा‌र्क्स

-दूसरी सभी कैटेगरी पर लागू होंगे पुराने नियम, ख्9 जून को होनी है परीक्षा

-नया आवेदन शुरू, नहीं आया पुराना परिणाम

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए सहूलियत भरी खबर है। अब पीजी में पचास फीसदी अंक के साथ वह नेट के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जून में कंडक्ट होने जा रहे नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट से इस सहूलियत का फायदा उठा सकेंगे। अभी तक पीजी में 55 फीसदी या इससे अधिक अंक पाने वाले ओबीसी अभ्यर्थी ही इस एग्जाम के लिए एलिजिबल थे।

पहले 55 परसेंट थी इलिजिबिलिटी

यूजीसी ने 29 जून 2014 को जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए होने जा रही नेट परीक्षा के लिए ओबीसी कैंडिडेट्स को राहत देते हुए पीजी में उनकी इलिजिबिलिटी को संशोधित करते हुए पचपन परसेंट से पचास परसेंट कर दिया है। इसके पहले पीजी में पचास परसेंट नम्बर की अर्हता केवल एससी Posted By: Inextlive