Allahabad : एक बात तो आज तय हो गई कि अब इलाहाबाद की सड़कें खराब हों गलियों में गंदगी का अंबार हो हर तरफ जानवरों का डेरा हो जहां जाओ वहीं बदबू आ रही हो गली में कूड़ा उठाने वाला मनमानी कर रहा हो हाउस टैक्स मनमानी वसूला जा रहा हो वजह चाहे जो भी लेकिन अब इलाहाबादी इसका कसूरवार पार्षद या मेयर को नहीं ठहरा सकते. क्योंकि उन्होंने वेडनसडे को इसका हक खो दिया. उन्हें मौका मिला था अपने मताधिकार का प्रयोग करके मनचाहे प्रत्याशी को चुनने का. लेकिन वेडनसडे को इलाहाबादी अपने घरों में सोते रहे और वोट देने नहीं निकले. इस बार 29.64 प्रतिशत वोटिंग का रिकार्ड बना जबकि पिछले चुनाव में 39 प्रतिशत वोटिंग हुई. आईए हम आपको बताते हैं कि सिटी के किस हिस्से में कौन सो रहा था और कितने लोग वोट देने पहुंचे.


 सुबह से ही सन्नाटा

गर्मी का मौसम है। टेंपरेचर 40 के पार था। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अर्ली मार्निंग से ही मेयर और पार्षद के चुनाव में वोटर्स एक्टिव दिखेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पोलिंग बूथ पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा। सुबह सात बजे से लेकर 9 बजे तक नगर निगम के चुनाव में केवल आठ प्रतिशत ही वोटिंग हुई। सुबह के दो घंटे में सिर्फ वहीं लोग वोट देने पहुंचे थे जो थोड़े जागरूक थे और अपने प्रत्याशियों के करीब थे।

पॉश एरिया में बढ़ा वोटिंग परसेंटेज

प्रशासन ने नगर निगम चुनाव को 13 जोन में डिवाइड किया था। अब हम वोटिंग परसेंटेज की बात करते हैं। सुबह 11 बजे तक जोन वन-नीमसराय, हरवारा, मुण्डेरा, ट्रांसपोर्ट नगर, सुलेमसराय, जयंतीपुर और प्रीतमनगर में केवल 12 प्रतिशत वोटिंग हुई। सिटी के पॉश एरिया जोन टू में राजापुर, अशोक नगर, गंगानगर, सिविल लाइंस, न्याय मार्ग और सिविल लाइंस टू में भी लोग थोड़े अवेयर दिखे और सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत तक की वोटिंग हुई। जोन थ्री यानी नया कटरा, म्योराबाद, कटरा, ममफोर्डगंज, इंजीनियरिंग कॉलेज और मेंहदौरी एरिया में चार घंटे बाद भी लोग सोते नजर आए और सिर्फ 8 प्रतिशत ही वोटिंग हुई। जोन फोन में शिवकुटी, फाफामऊ, गोविन्दपुर, तेलियरगंज, सदियाबाद, ईश्वर शरण और चांदपुर सलोरी में वोटिंग परसेंटेज काफी कम रहा। केवल 10 परसेंट ही वोट देने लोग गए। जोन फाइव में एलनगंज, विश्वविद्यायल एरिया, मेडिकल कालेज और कर्नलगंज, भारद्वाज पुरम और बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम में की स्थिति भी वैसे ही रही केवल 9 परसेंट वोटिंग दर्ज की गई। जोन सिक्स में मधवापुर, अलोपीबाग, जीरो रोड, पूरा पड़ाइन, बक्शी खुर्द और दारागंज में यही हालत था। केवल 8.5 परसेंट ही वोटिंग हुई। जोन सेवन में मलाकराज, कृष्णा नगर, खलासी लाइन, नई बस्ती, चौखंडी और रामबाग एरिया में 12 परसेंट लोग वोट देने पहुंचे। जोन एट आजाद स्क्वायर, मोहत्सिमगंज, कटघर, मुट्ठीगंज एरिया में भी 11 परसेंट वोटिंग हुई। जोन लाइन दरियाबाद, मीराुपर, नारायण सिंह नगर, मालवीय नगर और बहादुरगंज एरिया में 10 परसेंट वोट का काउंटिंग हुई। जोन टेन यानी सिटी के पुराने मोहल्ले मीरगंज, अतरसुइया, मिनहाजपुर, सरायगढ़ी, शाहगंज और दाराशाह अजमल एरिया में भी वही हाल था। यहां भी केवल 11 परसेंट वोटिंग हुई। जोन इलेवन करैलाबागद, पुरामनोहर दास, करेली, सुल्तानपुर भावा, बक्शी बाजार, अटाला, सदियापुर और तुलसीपुर में थोड़ा वोटिंग ठीक रहा और कुल 14 परसेंट वोटिंग हुई। जोन टूवेल्व में हिम्मतगंज, झूलेलाल, बेनीगंज, चक निरातुल,्र चकिया और ओम प्रकाश सभासद नगर एरिया में 13 परसेंट और जोन थर्टीन यानी नैनी एरिया में काजीपुर, चक दोंदी, जहांगीर पुर, चक भटाई और चक रघुनाथ पुर में 12 परसेंट वोटिंग हुई। इस तरह चार घंटे में नगर निगम चुनाव में केवल 12.86 परसेंट ही वोटिंग हुई।

दोपहर में घर से नहीं निकले

ग्यारह बजे के बाद तो लोग जैसे अपने घरों में ही कैद हो गए। जोन वन में शाम तीन बजे तक 25, जोन टू में 24, जोन थ्री में 21, जोन फोर में 23, जोन फाइव में 17, जोन सिक्स में 22, जोन सेवन में 25, जोन एट में 23, जोन लाइन में 30, जोन इलेवन में 25, जोन टूवेल्व में 25 और जोन थर्टीन में भी 25 परसेंट वोटिंग हुई। ओवरऑल कुल 23.79 परसेंट वोटिंग दर्ज की गई।

शाम तक उम्मीद खत्म

सिटी में शाम तक जब पूरा रिजल्ट निकला तो सभी लोग स्तब्ध रह गए। सेक्टर 1 नीमसराय हरवारा और मुंडेरा में केवल 30 परसेंट, सेक्टर 2 सुलेमसराय, प्रीतमगर, जयंतीपुर में 21 परसेंट, सेक्टर 3 कैंट पुलिस स्टेशन एरिया में 25 परसेंट, सेक्टर 4 सिविल लाइंस एरिया में 25, सेक्टर 5 कटरा एरिया में 25, सेक्टर 6 ममफोर्डगंज, मेंहदौरी में 28, सेक्टर 7 शिवकुटी पुलिस स्टेशन एरिया में 31, सेक्टर 8 सदियाबाद, चांदपुर सलोरी में 27, सेक्टर 9 एलनगंज से लेकर कर्नलगंज एरिया में 25, सेक्टर 10 भारद्वाजपुरम, बाघम्बरी हाउसिंग में 27, सेक्टर 11 मधवापुर अलोपीबाग में 24, सेक्टर 11 ए दारागंज एरिया में 29, सेक्टर 12 मलाकराज व कीडगंज में 31, सेक्टर 13 नई बस्ती व चौखंडी एरिया 28, सेक्टर 14 आजाद स्क्वायर, मोहत्सिमगंज 30, सेक्टर 15 कटघर व मुट्ठीगंज एरिया में 30, सेक्टर 16 मीरापुर दरियाबाद में 30, सेक्टर 17 बहादुरगंज व मालवीय नगर में 16, सेक्टर 18 मीरगंज अतरसुइया 32, सेक्टर 19 मिनहाजपुर व सरायगढ़ी में 40, सेक्टर 27 शाहगंज दाराशाह अजमल में 28, सेक्टर 20 करेली एरिया में 30, सेक्टर 21 सुल्तानपुर भावा, अटाला में 32, सेक्टर 22 सदियापुर व तुलसीपुर में 28, सेक्टर 23 हिम्मतगंज व बेनीगंज में 28, सेक्टर 24 चक निरातुल, चकिया में 30, सेक्टर 25 काजीपुर, चकदोदी में 28 और सेक्टर 26 नैनी एरिया में 30 परसेंट वोटिंग हुई। इस तरह कुल 29.64 परसेंट मतदान हुए.


Posted By: Inextlive