Allahabad : मैं अल्लापुर में रहता हूं. मेरा नाम दिनेश त्रिपाठी है. मेरा नाम वोटर लिस्ट हैं. मुझे अपनी वाइफ का नाम वोटर लिस्ट में जोड़वाना है. मैने हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया तो वहां से मुझे सदर तहसील का नंबर दे दिया गया. वहां कॉल की तो बताया गया कि अपने एरिया के बीएलओ से सम्पर्क करें. बीएलओ कौन है? पता ही नहीं चल रहा है. आनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोशिश की लेकिन उसमें भी सफल नहीं हुआ. आज को दंग रह गया जब अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर डालकर लिस्ट देखने की कोशिश की तो पता चला कि मेरा नाम भी उसमें नहीं है. मैं क्या करूं? आपही रास्ता दिखाएं.


चौंकाने वाला था सवाल दिनेश जी का यह सवाल चौंकाने वाला था और प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलने वाला भी। आई नेक्स्ट ने उनकी मदद के लिए थर्सडे को सदर तहसील ने उसका वार्ड नंबर और बीएलओ का नाम पता लगाने की कोशिश की लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते तालाबंदी ने आज यह मिशन पूरा नहीं होने दिया। इसे फ्राइडे को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने, करेक्शन कराने या इससे रिलेटेड कोई अन्य सवाल आपके पास भी है तो आपका वेलकम है। समस्या हमें बताएं, हम इसकी तह तक पहुंचने के साथ ही इसका साल्यूशन भी आपको दिलाने की कोशिश करेंगे।ऑफिसर्स जुटे तैयारियों में


लोकसभा इलेक्शन की डेट अभी तक डिक्लेयर नहीं हुई है लेकिन प्रशासनिक ऑफिसर्स अपने काम पर लग गए हैं। बीएलओज को घर-घर सम्पर्क करने के साथ ही अवकाश के दिनों में अपने बूथ पर लेटेस्ट सूची के साथ मौजूद रहने को कहा गया है। इसके साथ ही मतदान स्थलों के चयन का काम भी गति पकड़ चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजशेखर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों से मतदान स्थलों को ब्यौरा मांगा है। साथ ही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सूची तैयार करने को कहा है। जल्द से जल्द उपलब्ध करावें सूची

डीएम राजशेखर की अध्यक्षता में थर्सडे को बैठक हुई। बैठक के दौरान डीएम ने एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि वह जल्द से जल्द से अपने एरिया के बूथों की समस्या जानकारी हासिल कर उसका  ब्यौरा इलेक्शन ऑफिस व जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं ताकि अभी से जरूरी तैयारियां की जा सकें। उन्होंने सभी से कहा कि वे मतदेय स्थलों को चिंहित करन के साथ ही उन स्थलों की लिस्ट बनावें जहां दो हजार से अधिक मतदाता हैं। साथ ही यह ब्यौरा भी जुटाने को कहा कि मतदान स्थल की वर्तमान स्थिति क्या है। सड़क कैसी है, बिजली-पानी का क्या इंतेजाम है। टॉयलेट की क्या स्थिति है। नेटवर्क कवरेज की स्थिति क्या है। इसके साथ ही संवेदनशील स्थलों, कम्युनिकेशन प्लान, बीएलओ की सूची, पीजीआरएस व अन्य स्रोतो से प्राप्त शिकायत आदि की जानकारी भी मांगी गई है। सभी सूचनाएं अभी से जुटा लें। इसकी एक प्रति निर्वाचन कार्यालय और दूसरी जिला प्रशासन को दे दें। मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की जितनी भी शिकायतें हैं उसकी लिस्टिंग कर ली जाए ताकि सभी को समय रहते समाधान दिया जा सके।-राजशेखरजिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी

Posted By: Inextlive