कोरोना वैक्सीनेशन में महिलाएं धीरे धीरे पुरुषों से आगे निकल रही हैं. सितंबर अक्टूबर और नवंबर के आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि दोनों मंथ में आठ लाख से अधिक वैक्सीनेशन हुए हैं. इस तरह से जल्द ही पहली डोज के लक्ष्य को स्वास्थ्य विभाग प्राप्त कर लेगा. इस बीच रविवार को भी वैक्सीनेशन जारी रहा. सभी सेंटर्स पर लाभार्थियों के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले में अब तक 44 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 22.96 लाख पुरुष और 20.97 लाख महिलाएं शामिल हैं। लेकिन पिछले तीन माह से लगातार महिलाएं घर से निकलकर पुरुषों से अधिक संख्या में टीके लगवा रही हैँ। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे अच्छा संकेत मान रहे हैं। उनका कहना है कि महिलाएं वैक्सीनेशन में लगातार पिछड़ रही थी जो चिंता का कारण था। लेकिन अब उनका आंकड़ा बढऩे से विभाग ने चैन की सांस ली है।माह महिला पुरुषसितंबर 478740 460022अक्टूबर 440094 402428नवंबर 424069 378060लक्ष्य के करीब पहुुचे
वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग तेजी से लक्ष्य के करीब पहुंच रहा है। अब तक 45 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 44 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। हालांकि दूसरी डोज की स्पीड कम है। जिसको बढ़ाने की कोशिश चल रही है। बता दं कि अब तक जिले में 12.16 लाख लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है जो महज 38 फीसदी है। इसको दिसंबर के अंत तक पूरा कराने का मौका दिया गया है। अब तक जिले में पहली डोज का टोटल कवरेज 97 फीसदी किया जा चुका है।कौन सी वैक्सीन कितनी लगाई गईकोविशील्ड- 40.48 लाखकोवैक्सीन- 3.43 लाखस्पूतनिक वी- 4050थर्ड जेंडर ने भी लगाया जोरइसी तरह थर्ड जेंडर ने भी वैक्सीनेशन में जोर लगाया है। अब तक जिले में 1894 थर्ड जेंडर ने वैक्सीन लगवाई है। यह एक अच्छा साइन है। सबसे ज्यादा सितंबर में 558 लोगों ने टीका लगवाया था। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। यही कारण है कि एक सप्ताह में वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से बढ़ा है।

Posted By: Inextlive