Bareilly: श्री राममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में सैटरडे को खेलकूद प्रतियोगिता आमोद-2012 और सांस्कृतिक कार्यक्रम संगम-2012 का आगाज हुआ. दो दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम को टायरो क्लब ने ऑर्गनाइज किया. प्रोग्राम का इनॉग्रेशन बीएसएनएल के जीएम मनीराम ने किया. इस मौके पर सफेद कबूतर और रंगबिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गए.


हुआ air showकॉलेज के एअरोनॉटिक्स क्लब ने एक एअर शो का आयोजन किया। इसमें मॉडल हवाई जहाज पेश किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना और क्लासिकल डांस से हुई। कई तकनीकी एवं प्रबंधन महाविद्यालयों के लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बास्केटबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, मूवी क्विज, रंगोली प्रतियोगिता, कैलीग्राफी कॉम्पिटिशन हुए।

 

Posted By: Inextlive