Bareilly : स्मार्ट फोन यूज करने वाले यूजर्स की स्मार्टनेस तब मात खा जाती है जब वे किसी भी तरह की प्रॉब्लम से अपना इंपाॉर्टेंट डाटा लूज कर जाते हैं. एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले मोबाइल फोन्स पर यूजर्स के ऐसे कई एप्लीकेशन हैं जो उनके खुद के डाटा को बैकअप देते हैं. वेब वल्र्ड में कई सॉल्यूशन मौजूद है. एप्स जैसे ड्रॉप बाक्स री स्टोर एंड बैकअप टाइटेनियम बैकअप ऐसे एप्स हैं जो फोन के डाटा को सेफ रखने का काम करते हैं.


शॉप पर पहुंच रहे एंड्रायड यूजरएंड्रॉयड यूजर्स डाटा गुम होने की शिकायत लेकर शॉप पर भी पहुंच रहे है। शॉप ओनर्स की मानें तो, एंड्रॉयर्ड यूजर्स हो यही समस्या रहती है कि, वह अपने फोन्स में डाटा कैसे सेफ रखे। एक अनुमान के मुताबिक एक शॉप पर डेली 8 से 10 यूजर्स एप्स अपलोड कराने के लिए पहुंच रहे है। मोबाइल शॉप ओनर रोहित की मानें तो, डाटा सेफ रखने के लिए कई एप्स हंै जिनका यूज किया जा सकता है। My backup proइस एप्स का फ्री अवतार भी मौजूद है। लेकिन पेड वर्जन कहीं बेहतर काम करता है। यह आपके डाटा की छोटी से छोटी जानकारी को सुरक्षित रखता है, फिर चाहे वो एप्स हो, डाटा मैसेज जैसी सामान्य सुरक्षा हो या फिर कैलेंडर होम स्क्रीन शॉर्टकट्स, अलार्म, डिक्शनरी, म्यूजिक प्ले लिस्ट जैसी खास चीजें। यह एप्लीकेशन डाटा रिकवर होने के बाद आपके डाटा


को मैनेज करने का वक्त भी बचाता है।Ultimare backupडाटा रिकवरी का यह एप्लीकेशन भी शानदार है। इस एप्लीकेशन में डाटा सुरक्षित रखने की खासियत तो है ही साथ ही यह आपके डाटा का बैकअप कर उसे आपके मेल पर भेजने की सुविधा भी प्रोवाइड कराता है। यह एप्स पूरे डाटा को ड्राप

बॉक्स अकाउंट से भी जोड़ती है और सीधा क्लाउड पर अपलोड कर देती है। Recycle binरी साइकल बिन एप्लीकेशन को एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले से इंस्टाल कर सकते हैं। इंस्टाल करने के बाद स्मार्ट फोन या टैबलेट में कंप्यूटर की तरह ही री साइकल बिन बन जाएगा। अब यदि आपके फोन से कोई भी फाइल डिलीट हो जाती है तो रीसाइकल बिन में चली जाएगी।Titanium backupयह एक शानदार एप्लीकेशन है। एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाला यह एप्स फोन डाटा बैकअप के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है। यह एप्लीकेशन न सिर्फ आपके फोन में मौजूद फोटो, डाटा एप्स को सुरक्षित रखता है। बल्कि एसएमएस, कॉल बुक, मार्क वाई फाई एक्सेस प्वाइंट सभी इंपॉर्टेंट इफॅार्मेशन को भी डाटा लॉस्ट होने पर रिकवर भी करता है। यह सारी जानकारी एप्लीकेशन के सर्वर पर सुरक्षित रहती है। जिसे महज एक बटन दबाने से ही दुबारा हासिल किया जा सकता है। इतना ही नहीं यह आपके स्मार्ट फोन को पूरी तरह से स्कैन करती है और आपके एसडी डाटा कार्ड पर डाउनलोड की गईं एप्लीकेशन और सिस्टम एप्लीकेशन को भी सुरक्षित रखती है।Drop Boxड्रॉप बॉक्स एप्लीकेशन डाटा सेफ रखने का बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए एंड्रायड यूजर को अपनी आईडी बनानी

होती है जिसे किसी भी लॉग इन से चेक किया जा सकता है। सबसे बड़ी बात यह है कि आपका मोबाइल स्विच ऑफ, सिम निकला हुआ है। या फिर मोबाइल घर पर भूल गए है। तो कही से भी ड्रॉप बॉक्स में सेफ डाटा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है। इस एप्लीकेशन के जरिए 50 जीबी तक डाटा सेफ हो सकती है।'ऐसे कई एप्लीकेशन है जो, मोबाइल यूजर के डाटा को सेफ रख सकते हैं। शॅाप पर डेली एंड्रॉयड यूजर एप्स के बारे में जानकारी लेने के लिए आते है.' सतवीर, मोबाइल शॉपओनर'एंड्रॉयड यूजर सबसे अधिक टाइटेनियम व माई बैकअप प्रो अपलोड करने की बात कहते है। यह एप्स सबसे बेहतरीन है। माई बैकअप प्रो फ्री व पेड दोनों ही वर्जन में आता है.'मोहित अग्रवाल, ओनर, मोबाइल शॉप'मैं अपने डाटा सेफ रखने के लिए ड्रॉप बॉक्स एप्स का यूज करता हूं। यह एप्स डाटा सेफ रखने का बहुत अच्छा ऑप्शन है। एक बार मेरे मोबाइल सिस्टम से डाटा गायब होने की शिकायत हुई थी। उसके बाद से मैंने एप्स का यूज करना शुरू किया। 'मोहम्मद शमी अंसारी, एंड्रॉयड यूजर
'कई बार ऐसा होता है कि, सिस्टम से डॉक्यूमेंट गायब हो जाता है। डॉक्यूमेंट गायब होने से बहुत प्रॉब्लम होती है। मैंने आज ही फोन में री स्टोर एंड बैकअप एप्स अपलोड करवाया है। 'रोहित सिंह, एंड्रॉयड यूजर'जब से लोग स्मार्ट फोन यूज कर रहे है। तब से फोन में ही डाटा फीड करते है। उन्हें कही और डाटा फीड करने की जरूरत ही महसूस नहीं होती है। डाटा सेफ रखने का एप्स अच्छा ऑप्शन है.' आशीष मोहन, एंड्रायड यूजर

Posted By: Inextlive