- मंडलीय सरस मेले में एनआरएलएम के तहत खर्च हुई थे करीब 16 लाख रुपए

>BAREILLY: एनआरएलएम की तरफ से अर्बन हाट में लगाने वाला सरस मेला इस बार नहीं लगेगा। कयोंकि संबंधित विभाग ने जारी बजट से चार गुना ज्यादा बजट खर्च कर दिया है। मामले पर उप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है। साथ ही, पूर्व में लगाए गए मेले में खर्च की गई रहम का पूरा ब्योरा विभाग से तलब किया है। सवाल पूछा है कि जब साढ़े चार लाख रुपए का बजट मिला था तो 16 लाख रुपए क्यों खर्च किए हैं। पत्र मिलते ही सीडीओ ने संबंधित विभाग को जवाब तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

चार गुना खपा दी रकम

बता दें कि मंडलीय सरस मेला बुनकरों और हैंडीक्राफ्ट के प्रोत्साहन के लिए लगाया जाता है। इसमें देश के सभी राज्यों के अवॉर्डेड कारीगरों को बरेली बुलाया जाता है। इसका सारा खर्च सरकार उठाती है। इस वर्ष यह मेला जनवरी में लगाया गया था। वहीं, दिसंबर में फिर से इसके आयोजन के लिए स्वीकृति विभाग ने मांगी थी। जिस पर निदेशक ने मेले के स्वीकृति से पहले चार गुना मेले में खपाई गई रकम का ब्यौरा मांगा है। गौरतलब है कि पिछली बार मेले के लिए शासन ने चार लाख रुपए स्वीकृति किए थे। 11 दिन तक मेला लगा। विभाग ने 15 लाख 1 हजार 59 रुपए खर्च कर दिए। ऐसे में स्वीकृति धनराशि से 11 लाख रुपए खर्च आपत्ति दर्ज की है।

Posted By: Inextlive