-आवेदनकर्ता की तहरीर पर जेई के खिलाफ रिश्वत मांगने की एफआईआर

-वहीं जेई ने विधायक के समर्थकों के खिलाफ गाली-गलौज व मारपीट का दर्ज कराया केस

BAREILLY: कुतुबखाना सब स्टेशन पर रिश्वत के बगैर कनेक्शन न करने को लेकर विधायक और बिजली कर्मचारियों में हुए विवाद में पुलिस ने एक सप्ताह बाद दोनों पक्षों की एफआईआर दर्ज कर ली है। कनेक्शन आवेदनकर्ता की तहरीर पर जेई के खिलाफ चार हजार रुपए की रिश्वत मांगने और जेई की तहरीर पर विधायक के समर्थकों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। वहीं फ्राइडे प्रशासन ने 40 बिजलीकर्मियों को दोषी मानते हुए शासन को रिपोर्ट भ्ोज दी थी।

कनेक्शन को लेकर विवाद

विनोद कुमार ने कुतुबखाना सब स्टेशन में बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था। कनेक्शन न मिलने पर उन्होंने शहर विधायक अरुण कुमार से संपर्क किया था। अरुण कुमार ने लेटर लिखे थे, लेकिन जेई जगदीश सिंह ने 4 हजार रुपए रिश्वत देने पर ही कनेक्शन करने की बात कही थी। इस पर विधायक अरुण कुमार अपने समर्थक आयुष सक्सेना व 20-25 अन्य के साथ पहुंचे थे। इसको लेकर बिजली कर्मचारियों और विधायक के समर्थकों में कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने पूरे शहर में ब्लैक आउट कर दिया था। डीएम और एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद बिजली कटौती बहाल हो सकी थी। इस मामले में दोनों पक्षों ने तहरीर दी थीं, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज करने की बात कही थी। वहीं डीएम ने ब्लैक आउट करने की जांच बैठा दी थी। मामला गंभीर होने के चलते लखनऊ से टीम थर्सडे को जांच के लिए पहुंची थी।

Posted By: Inextlive