Bareilly : पब्लिक की प्रॅाब्लम दूर करने के लिए आयोजित तहसील दिवस में बिजली विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचते हैं. ट्यूजडे को अधिकारियों के इस रवैये पर डीएम अभिषेक प्रकाश ने शोकॉज नोटिस मांगा है. साथ ही 5 सितंबर को तहसील में स्पेशल बिजली प्रॉब्लम सॉल्यूशन कैंप लगाने का आदेश दिया. इसमें बिजली विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहकर पब्लिक की प्राब्लम सुनेंगे.


नंबर वन बिजली विभाग तहसील दिवस में सबसे ज्यादा शिकायतें भी बिजली विभाग के खिलाफ ही थीं। जब डीएम ने प्रॉब्लम सुनी तो बिजली विभाग के अधिकारियों को खोजा गया। तब पता चला कि तहसील दिवस में बिजली विभाग का एक भी अधिकारी नहीं पहुंचा। डीएम के आदेश पर 5 सितंबर को कैंप लगाया जाएगा। इसमें 10 बजे से 2 बजे तक लोगों की प्रॉब्लम सुनी जाएंगी। वहीं उन्होंने बीडीओ को 15 दिन में सभी कोटों के वितरण का भी आदेश दिया। उन्होंने सभी डिपार्टमेंट को आदेश दिया है कि प्रॉब्लम के निपटारे पर पीडि़त को फोन करके बताया जाए, जिससे वह बेवजह तहसील दिवस में न पहुंचे। कैंप में एसएसपी आकाश कुलहरि व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive