-17 एडेड कॉलेज के रिजल्ट रोके

-मंडे से ओपन हो रहे हैं कालेजेज

BAREILLY: कुछ कॉलेजेज के बीकॉम के रिजल्ट जारी न करना आरयू के लिए महंगा साबित हो सकता है। मंडे से सभी कॉलेजेज ओपन होने वाले हैं। लिहाजा, स्टूडेंट्स रिजल्ट जानने के लिए कॉलेज भी जाएंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को जब रिजल्ट की कोई इंफॉर्मेशन नहीं मिलेगी तो हंगामा कर सकते हैं। आरयू ने क्7 एडेड कॉलेजेज को छोड़ बाकी सभी कॉलेजेज के बीकॉम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। क्7 एडेड में बीसीबी भी शामिल है।

शुल्क प्रतिपूर्ति के चलते नहीं किया डिक्लेयर

पूरा मसला शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर है। शासन की तरफ से शुल्क प्रतिपूर्ति की रकम कॉलेज के खाते में नहीं आई है। एससी व एसटी स्टूडेंट्स का जीरो फीस पर एडमिशन लिया जाता है। बाकी कैटेगरी के स्टूडेंट्स से फीस पहले ही वसूल जाती है। आरयू ने सबसे पहले बीकॉम का रिजल्ट जारी किया। एससी व एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स का रिजल्ट नहीं रोक सकते। ऐसे में आरयू को अंदेशा था कि रिजल्ट जारी किया तो एससी-एसटी के स्टूडेंट्स से बाद में फीस वसूलना कठिन हो जाएगा। इस चक्कर में आरयू ने सभी क्7 एडेड कॉलेजेज के रिजल्ट रोक दिए। उन स्टूडेंट्स के भी जो फीस जमा कर चुके हैं। इसको लेकर स्टूडेंट्स के बीच आक्रोश है। मंडे को स्टूडेंट्स हंगामा कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive