Bareilly: कॉलेज में शांति बहाल करने को लेकर डीएम अभिषेक प्रकाश पहल करेंगे. इलेक्शन रद करने के बाद बीसीबी में अराजक स्थिति से बचने के लिए कॉलेज को 24 तक बंद कर दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि कॉलेज खुलने के बाद कॉलेज में बवाल हो सकता है. इसी को देखते हुए स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कमल हसन विराट कन्नौजिया मंदीप कौर फरहान अली समेत कई मेंबर्स ने डीएम अभिषेक प्रकाश से मुलाकात की. उन्होंने ज्ञापन सौंप कर इस संबंध में मध्यस्थता करने की मांग की. डीएम ने आश्वासन दिया कि कॉलेज खुलने के बाद डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन कॉलेज और स्टूडेंट्स लीडर्स के बीच बातचीत कर शांति व्यवस्था कायम की जाएगी.


वहीं स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन को कंडक्ट कराने के लिए स्टूडेंट्स लीडर्स आम स्टूडेंट्स के बीच उतर आए हैं। मंडे को उन्होंने बीसीबी में सिग्नेचर कैंपेन चलाया। अम्बेडकर छात्र सभा के अवनीश चौबे, रजत मिश्रा, अंशुमान पटेल, समेत कई स्टूडेंट्स लीडर्स ने इलेक्शन कंडक्ट कराने के लिए स्टूडेंट्स से सिग्नेचर कराकर उनका समर्थन लिया। करीब 500 स्टूडेंट्स ने सिग्नेचर किया। इसके अलावा आरयू में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कंडक्ट कराने और स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम्स को हल कराने की मांग को लेकर मंडे को अछास के मेंबर्स ने रजिस्ट्रार केएन पांडेय को पूरे कैंपस में घुमाया। उपेन्द्र पटेल की अगुवाई में प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन प्रकाश गंगवार, जिलाध्यक्ष उमेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह कई स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रार का घेराव कर दिया।

Posted By: Inextlive