केस वन - सीएम की ई-रिक्शा वितरण योजना के तहत बिहारीपुर निवासी रिक्शा चालक बाबाराम मौर्य को ई-रिक्शा मिला था, लेकिन तीन माह बाद वह खराब हो गया। उन्होंने एजेंसियों का चक्कर लगाए लेकिन कहीं भी ई-रिक्शा ठीक नहीं हुआ तो डीएम से गुहार लगाई है।

केस टू - ई-रिक्शा पाकर खुश हुए पुराना शहर निवासी मुन्ना का ई-रिक्शा क्या खराब हो गया। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। आए दिन इसकी मरम्मत कराने के लिए एजेंसी पहुंचकर निराश हो चुके गुलाम ने अब डीएम से मदद की गुहार लगाई है।

केस थ्री- पहली बार अब्दुल ई-रिक्शा पर बैठे थे तो खुशी का ठिकाना न था। सबका मुंह मीठा कराया था, लेकिन अब खुशियों की सारी मिठास खत्म हो चुकी है। करीब दो माह से खराब ई-रिक्शा न बनने के बाद उन्होंने भी डीएम को आपबीती सुनाई है।

Posted By: Inextlive